22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर साझा नहीं करें गोपनीय सूचना, जानें आखिर क्यों

नयी दिल्ली : भारत की राष्ट्रीय साइबर एजेंसी ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को डेटा चोरी को लेकर सतर्क किया है. सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म व मोबाइल एपलिकेशन पर मत रुझान और आधार से संबंधित जानकारी साझा करने से बचने का सुझाव दिया है. कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया (सीइआरटी- इन) ने यह परामर्श जारी किया है. […]

नयी दिल्ली : भारत की राष्ट्रीय साइबर एजेंसी ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को डेटा चोरी को लेकर सतर्क किया है. सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म व मोबाइल एपलिकेशन पर मत रुझान और आधार से संबंधित जानकारी साझा करने से बचने का सुझाव दिया है. कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया (सीइआरटी- इन) ने यह परामर्श जारी किया है. सीइआरटी-इन देश के इंटरनेट डोमेन को हैकिंग, फिशिंग से बचाने और उनकी सुरक्षा को और मजबूत बनाने से जुड़ी नोडल एजेंसी है.

एफबी चुनाव आयोग का सोशल मीडिया पार्टनर रहेगा :
मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान फेसबुक चुनाव आयोग का सोशल मीडिया पार्टनर बना रहेगा. चूक की कुछ घटनाओं की वजह से सोशल मीडिया का इस्तेमाल बंद नहीं किया जा सकता.

वाइली का दावा, भारत में था एनालिटिका का ऑफिस

डाटा लीक मामले का खुलासा करने वाले व्हिसलब्लोअर क्रिस्टोफर वाइली ने मंगलवार को दावा किया कि कैंब्रिज एनालिटिका की क्लाइंट शायद कांग्रेस पार्टी भी थी. कंपनी भारत में बड़े पैमाने पर काम करती थी. भारत में कंपनी का एक दफ्तर भी था. वाइली ने ब्रिटिश संसद में दावा किया कि मैं मानता हूं कि कांग्रेस कंपनी का क्लाइंट थी, लेकिन मुझे पता है कि वे सभी प्रकार के प्रोजेक्ट लेते थे.

-डेटा चोरी पर साइबर एजेंसी ने किया आगाह

-सोशल मीडिया की मैसेजिंग प्लेटफाॅर्म पर निजी जानकारी न दें

-मत रुझान, पिन, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड व बैंकिंग की जानकारी, पासपोर्ट सूचना, आधार का विवरण नहीं दें

-अज्ञात/ अविश्वसनीय एेप को फेसबुक अकाउंट की जानकारी न दें

-अप्रत्याशित रूप से आये संदेशों/ तस्वीरों को नहीं खोलें

-ऐसे खातों को बंद करें, जिनका इस्तेमाल नहीं करते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें