विस्तारा एयरलाइंस में महिला के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

विमानन कंपनी की कर्मचारी की शिकायत पर 62 वर्षीय कारोबारी को यौन उत्पीड़न के आरोप में पकड़ा नयी दिल्ली : विमानन कंपनी एयर विस्तारा के केबिन क्रू की एक सदस्य द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत पर पुणे के 62 वर्षीय एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. घटना 24 मार्च की है. एयर विस्तारा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 1:18 PM

विमानन कंपनी की कर्मचारी की शिकायत पर 62 वर्षीय कारोबारी को यौन उत्पीड़न के आरोप में पकड़ा नयी दिल्ली : विमानन कंपनी एयर विस्तारा के केबिन क्रू की एक सदस्य द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत पर पुणे के 62 वर्षीय एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. घटना 24 मार्च की है. एयर विस्तारा के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘ हमने मामले की जानकारी पुलिस और अन्य संबंधित प्राधिकारों को दी है. प्राथमिकी दर्ज कीगयी है और जांच जारी है.” प्रवक्ता ने कहा कि एयर विस्तारा यात्रियों के अपमानजनक और बेलगाम बर्ताव को बर्दाश्त नहीं करेगी जिससे एयरलाइन के कर्मचारियों और यात्रियों की सुरक्षा जोखिम में पड़े या फिर उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ होता हो.

शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपीराजीव वसंत दानी को दिल्ली पुलिस ने हवाईअड्डे से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि घटना तब की है जब यात्री विमान से उतर रहे थे. एयर होस्टेस ने पुलिस को बताया कि 24 मार्च को विमान के टी 3 टर्मिनल पर उतरने के बाद जब यात्री विमान से उतर रहा था तब उसने गलत ढंग से छुआ.

Next Article

Exit mobile version