नयी दिल्ली : भाजपा के सूत्रों ने गुरुवार को दावा किया है कि नमो एप से डाटा चोरी होने के कांग्रेस के आरोपों के बाद कम से कम दो लाख बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नमो एप डाउनलोड किया गया है. पार्टी सूत्रों ने यहां कहा कि जब कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया में # डिलीटनमोएप# अभियान शुरू किया था, तब उन्हें यह अंदाजा भी नहीं होगा कि इसका परिणाम इतना अलग निकलेगा.
इसे भी पढ़ें : अब नरेंद्र मोदी ऐप पर हंगामा, राहुल गांधी का ट्वीट- मैं नरेंद्र मोदी, आपका डेटा अमेरिकी कंपनियों को दे रहा हूं
पार्टी से जुटे एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि जब से कांग्रेस का नमो एप के खिलाफ अभियान शुरू हुआ, जब से दो लाख नये डाउनलोड हुए हैं. डाउनलोड में तेजी तब आयी, जब कांग्रेस तथा राहुल गांधी ने इस पर हमले शुरू किये. उन्होंने कहा कि मोदी ने हाल ही में सांसदों के साथ बैठक में लोगों से एप के जरिये जुड़ने की जरूरत पर जोर दिया था.
गौरतलब है कि बीते रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फेसबुक डाटा चोरी को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा था. इसमें कांग्रेस ने ‘नमो एप’ की मदद से भारत के लोगों के निजी डेटा को लीक करने का आरोप लगाया था. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है. मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं. जब आप मेरे आधिकारिक एप (नमो) को साइन करते हैं, तो मैं आपसे जुड़ी सभी जानकारी अपने दोस्तों (अमेरिकी कंपनी) को दे देता हूं.’
‘नमो एप’ अभी हाल में तब चर्चा में आया जब एनसीसी के करीब 13 लाख कैडेट्स को प्रधानमंत्री से संवाद से पहले इसे डाउनलोड करने को कहा गया. बीते शुक्रवार को # डिलीटनमोएप# अभियान भी चलाया गया, जो ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में शामिल था. दरअसल, आरोप लगाया जा रहा है कि ‘नमो ऐप’ का इस्तेमाल करने वाले लोगों की निजी जानकारियां उनकी मंजूरी के बिना अमेरिकी कंपनी को साझा की जा रही हैं.