कोलकाता जानेवाले विमान में बम की धमकी, उड़ान नहीं भर सका, दिल्ली में ही रुका

नयी दिल्ली : चार सांसदों और पश्चिम बंगाल के एक मंत्री सहित 259 यात्रियों को लेकर कोलकाता जानेवाला एयर इंडिया का एक विमान बुधवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के लिए तैयार होने के बावजूद वहीं खड़ा रहा, क्योंकि विमान में बम होने की धमकी दी गयी थी. जांच के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 10:58 PM

नयी दिल्ली : चार सांसदों और पश्चिम बंगाल के एक मंत्री सहित 259 यात्रियों को लेकर कोलकाता जानेवाला एयर इंडिया का एक विमान बुधवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के लिए तैयार होने के बावजूद वहीं खड़ा रहा, क्योंकि विमान में बम होने की धमकी दी गयी थी.

जांच के बाद यह धमकी अफवाह साबित हुई. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने छह घंटे तक जांच के बाद विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी, लेकिन एयरलाइन ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था कर ली थी. उन्होंने बताया कि एयर इंडिया के मुंबई स्थित कॉल सेंटर में दोपहर दो बज कर करीब 45 मिनट पर एक फोन आया जिसमें दावा किया गया कि दिल्ली-कोलकाता उड़ान (एआई-020) को ‘आसमान से गिरा दिया जायेगा.’ इस धमकी के बाद बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) को तत्काल आईजीआई हवाईअड्डे पर बुलाया गया और सभी 248 यात्रियों और चालक दल के11 सदस्यों को विमान से उतार लिया गया. विमान को अलग थलग ले जाया गया और कुत्तों तथा सीआईएसएफ के बम खोजी दस्तों एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू की.

अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को सुरक्षा मंजूरी दे दी, लेकिन एयर लाइन अभी भी विमान की कुछ जांच कर रही है. उन्होंने बताया ‘इस बीच, चार सांसदों तथा पश्चिम बंगाल सरकार के एक मंत्री सहित 242 लोगों को ले जाने के लिए एक नया विमान मुहैया कराया गया. छह यात्रियों ने अपनी यात्रा रोक दी.’ इस विमान में चार सांसद (तृणमूल कांग्रेस के) अनुपम हाजरा, काकोली घोष दस्तीदार और विवेक गुप्ता, माकपा के जीतेंद्र चौधरी और पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी थे. उच्चतम न्यायालय के एक पूर्व न्यायाधीश भी यात्रियों की सूची में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version