तीन सहपाठियों ने छात्रा को जिंदा जलाया,मौत

खरगौन (मप्र):मध्यप्रदेश के खरगौन जिले के कसरावद थाने के ग्राम ओझरा में एक बी फार्मा की अंतिम वर्ष की छात्रा को तीन सहपाठियों द्वारा उसी के घर पर ज्यादती करने का विरोध करने पर जिंदा जला कर मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) सुनील जॉली ने बताया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2014 1:05 PM

खरगौन (मप्र):मध्यप्रदेश के खरगौन जिले के कसरावद थाने के ग्राम ओझरा में एक बी फार्मा की अंतिम वर्ष की छात्रा को तीन सहपाठियों द्वारा उसी के घर पर ज्यादती करने का विरोध करने पर जिंदा जला कर मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) सुनील जॉली ने बताया, ‘बी फार्मा की छात्रा निधि (23) के घर ओझरा गांव में उसे अकेला पाकर शनिवार को उसके तीन सहपाठी छात्र घुसे और उसके साथ ज्यादती करने लगे. जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर मिट्टी का तेल डाल कर जला दिया था.’ उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों द्वारा पीड़िता को समीप के कसरावद के शासकीय अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे गंभीर हालत में उपचार हेतु इंदौर भेजा गया था.

96 प्रतिशत जल चुकी थी
जॉली ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार इस घटना में निधि 96 प्रतिशत जल चुकी थीं और उसे इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसका रविवार की सुबह निधन हो गया है. उन्होंने कहा कि निधि के मृत्युपूर्व बयान मजिस्ट्रेट द्वारा दर्ज कर सीलबंद लिफाफे में बंद किये गये हैं. जॉली ने बताया कि इस मामले में तीनों आरोपी छात्रों अक्षय जोशी, अंकित राठौर और विशाल चौहान को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि निधि बोरवां में एक फार्मास्युटिकल कॉलेज में बी फार्मा की अंतिम वर्ष की छात्रा थीं और घटना के समय वह घर में अकेली थी. घटना के वक्त उसके माता-पिता और भाई एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर गये हुए थे. आरोपी इसी का फायदा उठा कर मकान में पीछे के दरवाजे से अंदर घुसे और निधि से ज्यादती करने लगे. उन्होंने कहा कि छात्राकी चिल्लाने की आवाज सुन कर और धुंआ निकलते देखकर निधि के चाचा उसे बचाने गये और पीड़िता पर लगे आग को बुझाने लगे, लेकिन तब तक वह बहुत ज्यादा जल चुकी थीं.

गांववालों ने पीछा कर पकड़ा
जॉली ने बताया कि इसी बीच तीनों आरोपी भागने लगे. गांववालों ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कसरावद थाने में भादंवि की धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है.

Next Article

Exit mobile version