राजपत्रित अधिकारी करेंगे डाक-मत पत्र की गिनती
भोपाल : मध्यप्रदेश में 16 मई को 29 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाली मतगणना में सबसे पहले सुबह आठ बजे डाक-मत पत्रों की गणना की जाएगी. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि डाक मत पत्रों की गणना प्रारंभ होने के 30 मिनट बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन :ईवीएम: के वोटों की गिनती शुरु की […]
भोपाल : मध्यप्रदेश में 16 मई को 29 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाली मतगणना में सबसे पहले सुबह आठ बजे डाक-मत पत्रों की गणना की जाएगी. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि डाक मत पत्रों की गणना प्रारंभ होने के 30 मिनट बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन :ईवीएम: के वोटों की गिनती शुरु की जाएगी.
उन्होंने कहा कि डाक-मत पत्रों की गणना के लिए केवल राजपत्रित अधिकारियों को ही लगाया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि डाक-मत पत्रों को समय पर संबंधित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्राप्त करने के संबंध में डाक विभाग द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि डाक-मत पत्र की गणना केवल निर्वाचन अधिकारी के मुख्यालय पर होगी, जिनकी संख्या 29 है.
सूत्रों ने बताया कि ईवीएम के अंतिम राउंड से पहले वाले राउंड तक समस्त डाक-मत पत्र की गणना पूर्ण कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि डाक-मत पत्रों की गणना के लिए निर्वाचन अधिकारी की टेबल के समक्ष टेबल लगाई जाएगी. एक टेबल पर अधिकतम 500 डाक-मत पत्रों की गणना होगी. मतगणना स्थल पर अधिकतम चार टेबल लगाई जा सकेंगी. डाक-मत पत्रों की गणना के लिए कुल 56 टेबल लगाई जाएंगी और 56 सहायक निर्वाचन अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे.