सीबीएसइ पेपर लीक :12वीं के अर्थशास्त्र व 10वीं के मैथ्स की होगी दोबारा परीक्षा, पीएम मोदी नाराज, कार्रवाई को कहा

नयी दिल्ली : सीबीएसइ 10 वीं के गणित और 12 वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा करायेगा. बोर्ड ने दोबारा परीक्षा की तारीखों का एलान नहीं किया है. इसकी घोषणा एक सप्ताह के भीतर वेबसाइट पर कर दी जायेगी. आरोप लग रहे थे कि दोनों पेपर लीक हो गये थे और सोशल मीडिया पर प्रश्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 6:22 AM
नयी दिल्ली : सीबीएसइ 10 वीं के गणित और 12 वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा करायेगा. बोर्ड ने दोबारा परीक्षा की तारीखों का एलान नहीं किया है. इसकी घोषणा एक सप्ताह के भीतर वेबसाइट पर कर दी जायेगी.
आरोप लग रहे थे कि दोनों पेपर लीक हो गये थे और सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल हो गये थे. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेपर लीक पर नाखुशी जताते हुए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिये हैं. इस मुद्दे पर उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बात भी की.
दिल्ली पुलिस ने सीबीएसइ की शिकायत के बाद 12 वीं कक्षा का अर्थशास्त्र का पर्चा कथित रूप से लीक होने को लेकर मामला दर्ज किया है. एक स्पेशल टीम गठित की गयी है.
इस बीच बुधवार की रात आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में छापेमारी की .कक्षा 10 वीं के गणित के पेपर का आयोजन बुधवार (28 मार्च) को ही किया गया था, लेकिन पेपर लीक की रिपोर्ट के बाद इसे रद्द कर दिया गया.
वहीं, इकोनॉमिक्स का पेपर सोमवार (26 मार्च) को करवाया गया था. आरोप लगे थे कि परीक्षा से पहले परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. मालूम हो कि सीबीएसइ की 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाएं अभी चल रही हैं. पहले जारी डेटशीट के मुताबिक 10 वीं की परीक्षाएं 04 अप्रैल को खत्म हो रही है, तो 12 वीं के लिए आखिरी परीक्षा 12 अप्रैल को होनी है.
आगे से सारी परीक्षाएं लीकप्रूफ
मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि आगे से सारी परीक्षाएं लीकप्रूफ होंगी. सोमवार से जो परीक्षाएं होंगी, उनमें पेपर्स के वितरण के वक्त सुरक्षा को पहले से ज्यादा सख्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बोर्ड ‘इलेक्ट्रॉनिकली कोडेड पेपर’ एग्जामिनेशन सेंटर्स को भेजने की व्यवस्था पर भी विचार कर रहा है.
यह पासवर्ड प्रूफ होगा. सेंटर पर ही प्रिंट आउट निकाल कर छात्रों को पेपर बांटा जायेगा.अगले साल से प्रोफेशनल भर्ती परीक्षाओं के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बनेगी ताकि पेपर लीक प्रूफ हों. जानबूझ कर एक गैंग या कुछ लोगों द्वारा प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले लीक किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version