Flipkart डिलीवरी ब्वॉय पर महिला ने चाकू से किये 20 वार, वजह चौंकानेवाली

देश की राजधानी नयी दिल्ली में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. दरअसल, फ्लिपकार्ट के एक डिलीवरी ब्वॉय पर एक महिला ने 20 बार चाकू से वार कर दिया. महिला का नाम कमलदीप और उसकी उम्र 30 वर्षबतायी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निहाल विहार की रहने वाली कमलदीप ने फ्लिपकार्ट से एक मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 3:45 PM

देश की राजधानी नयी दिल्ली में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. दरअसल, फ्लिपकार्ट के एक डिलीवरी ब्वॉय पर एक महिला ने 20 बार चाकू से वार कर दिया. महिला का नाम कमलदीप और उसकी उम्र 30 वर्षबतायी जाती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निहाल विहार की रहने वाली कमलदीप ने फ्लिपकार्ट से एक मोबाइल ऑर्डर किया था, जो उन्हें थोड़ी देरी से मिला. इसी वजह से कमलदीप ने 28वर्षीय के केशव पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिये. इसके बाद केशव को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

पुलिस केमुताबिक, आरोपी महिला कमलदीप डिलीवरी ब्वॉय केशव को 21 मार्च से लेट डिलीवरी के लिए कॉल कर रही थी. जब डिलीवरी ब्वॉय केशवफोन की डिलीवरीदेने उसकेघर गया, तो महिला ने उससे 40 हजार रुपये लूटे और चाकू से वार करने के बाद उसे जूते के फीते से गला घोंटने की कोशिश भी की.

कमलदीप और उसके भाई जितेंद्र सिंह को केशव को जान से मारने के इरादे से हमला करने और चोरी की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है. केशव के बयान और सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Next Article

Exit mobile version