11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात पुलिस ने नहीं कहा था कि मोदी की रैली नहीं हो :जेटली

नयी दिल्ली: भाजपा नेता अरण जेटली ने आज इन दावों को खारिज कर दिया कि गुजरात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने वाराणसी के बेनियाबाग में नरेंद्र मोदी की रैली कराना अनुचित समझा था. जेटली ने दावा किया कि गुजरात पुलिस के अधिकारियों की बात गलत तरह से पेश की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव […]

नयी दिल्ली: भाजपा नेता अरण जेटली ने आज इन दावों को खारिज कर दिया कि गुजरात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने वाराणसी के बेनियाबाग में नरेंद्र मोदी की रैली कराना अनुचित समझा था.

जेटली ने दावा किया कि गुजरात पुलिस के अधिकारियों की बात गलत तरह से पेश की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव आयुक्त एच एस ब्रह्मा को तथ्यात्मक रुप से गलत बयान प्रेषित किया गया.’’ चुनाव आयुक्त ब्रह्मा ने पहले कहा था कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार मोदी की अग्रिम सुरक्षा संपर्क टीम में शामिल गुजरात पुलिस के एक अधिकारी ने संकेत दिया था कि चुनी गयी जगह मोदी की रैली के लिहाज से उचित नहीं थी. ब्रह्मा के मुताबिक गुजरात पुलिस के अधिकारी ने कहा था कि इस जगह पर रैली करना संभव नहीं होगा क्योंकि यह बहुत सघन और जटिल इलाका है.

जेटली ने कहा, ‘‘मैंने व्यक्तिगत रुप से और मेरे साथ अमित शाह ने बार-बार वहां मौजूदा गुजरात पुलिस के अधिकारियों से बात की थी. वे जिला मजिस्ट्रेट के पास गये और कहा कि हमें कोई आपत्ति नहीं है, कृपया इस रैली की अनुमति दीजिए.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें