श्रीहरिकोटा से संचार उपग्रह जीएसएटी – 6ए का प्रक्षेपण, संचार तकनीक में होगा मददगार

श्रीहरिकोटा : आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से आज शाम करीब पांच बजे जीएसएटी – 6ए सेटेलाइट लांच किया गया. यह एक एकसंचारउपग्रह है जो अंतरिक्ष में दस सालों तक काम करेगा. यह उपग्रह मोबाइल कम्युनिकेशन में मददगार साबित होगा. 69 मीटर लंबे इस सेटेलाइट का वजह 415.6 टन है. इसरो ने इसे सतीश धवन स्पेस सेंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 5:14 PM

श्रीहरिकोटा : आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से आज शाम करीब पांच बजे जीएसएटी – 6ए सेटेलाइट लांच किया गया. यह एक एकसंचारउपग्रह है जो अंतरिक्ष में दस सालों तक काम करेगा. यह उपग्रह मोबाइल कम्युनिकेशन में मददगार साबित होगा. 69 मीटर लंबे इस सेटेलाइट का वजह 415.6 टन है. इसरो ने इसे सतीश धवन स्पेस सेंटर से लांच किया.

जीएसएलवी का यह 12वां और स्वेदीश क्रायोजेनिक इंजन का छठा प्रक्षेपण है. इसके प्रक्षेपण के लिए ईंधन भरने व जांच का काम कल ही आरंभ कर दिया गया था. जीएसएटी – 6ए पूरी तरह से उच्च शक्ति वाला ऐसा संचार उपग्रह है, जिसे विशेष तौर पर सी बैंड और एस बैंड सेवाओं के लिए प्रयोग किया जाएगा.

एस बैंड सेवाएं इलेक्ट्रो स्पैक्ट्रम में कुछ खास उद्देश्यों के लिए आरंभ की जाएगी, जिनमें एक छोटा एंटीना के साथ मौसम, मल्टी मीडिया संचार प्रणाली और निगरानी सुविधा भी शामिल होगी. सी बैंड एंटीना व्यावसायिक संचार सेवाओं में उपयोग होता है.

Next Article

Exit mobile version