12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेन्द्र मोदी की संघ नेताओं के साथ हुई बैठक पर कांग्रेस ने किया कटाक्ष

नयी दिल्ली : नरेन्द्र मोदी की संघ नेताओं के साथ हुई बैठक पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार संघ से निर्देशित हो रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत की जनता ने अनेक दशकों से देखा है कि यह […]

नयी दिल्ली : नरेन्द्र मोदी की संघ नेताओं के साथ हुई बैठक पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार संघ से निर्देशित हो रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत की जनता ने अनेक दशकों से देखा है कि यह नागपुर का अत्यधिक गैरजवाबदेह रिमोर्ट कंट्रोल है. उन्होंने कहा, ‘‘यह है असली रिमोट कंट्रोल. रिमोट भाग रहा है कंट्रोल के पास.’’

आरएसएस पर निशाना साधते हुए उन्होंने इस बात आश्चर्य जताया कि क्या संघ चुनाव आयोग को कोई र्टिन दाखिल करता है और क्या यह जनता के प्रति जवाबदेह है. सिंघवी ने विश्वास जताया कि संप्रग सत्ता में वापस आ रहा है. उन्होंने अगली सरकार बनाने के भाजपा के दावे पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्षी दल ने इसी तरह का विश्वास 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में भी प्रदर्शित किया था. उन्होंने यह भी कहा कि कल वाराणसी में राहुल गांधी के चुनाव प्रचार ने पार्टी उम्मीदवार के जीत के अंतर को और बढा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें