राजनाथ का दावा, राजग को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी
कानपुर: भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज दावा किया कि लोकसभा चुनावों में राजग का आंकडा तीन सौ सीटों को पार कर जायेगा और केंद्र में इस गठबंधन की सरकार बनेगी. राजनाथ आज शाम यहां एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये थे. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि 16 मई के नतीजों को […]
कानपुर: भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज दावा किया कि लोकसभा चुनावों में राजग का आंकडा तीन सौ सीटों को पार कर जायेगा और केंद्र में इस गठबंधन की सरकार बनेगी.
राजनाथ आज शाम यहां एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये थे. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि 16 मई के नतीजों को लेकर कोई शंका है तो उन्होंने मुस्कुरा कर जवाब दिया कि इस बार के लोकसभा चुनावों के नतीजे बहुत ही चौंकाने वाले होंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी और राजग 300 लोकसभा सीटों का आंकडा पार करेंगी और केंद्र में सरकार बनायेगी.उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राजग के घटक दलों के साथ मिलकर चुनाव लडा था इसलिये सरकार में सभी शामिल होंगे.
इस मौके पर पत्रकारों द्वारा पूछने पर कि कल मोदी आरएसएस के नेताओं से मिलने गये थे और आज वह संघ के नेताओं से मिलने गये थे क्या इसके पीछे कोई विशेष कारण है, इस पर उन्होंने कहा कि कोई विशेष बात नहीं है.
उन्होंने कहा कि आरएसएस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इन लोकसभा चुनावों में अथक प्रयास किया और सहयोग दिया उसके लिये उनका आभार प्रकट करने गये थे और वहां कोई विशेष चर्चा नहीं हुई. उनसे पूछा गया कि क्या चुनाव के बाद की स्थिति पर कोई चर्चा हुई तो इस पर उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई.