डेटिंग एप्स से मिले, दोस्ती हुई, फिर हत्या और फिरौती की मांग …!

नयी दिल्ली : डेटिंग एप्स के जरिये दो लोगों की दोस्ती हुई. दस दिनों में कई बार मुलाकातें हुई. इसी तरह की एक मुलाकात में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि हथौड़ी से मारकर दूसरे की हत्या कर दी गयी. घटना दिल्ली के साऊथ कैंपस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 12:33 PM

नयी दिल्ली : डेटिंग एप्स के जरिये दो लोगों की दोस्ती हुई. दस दिनों में कई बार मुलाकातें हुई. इसी तरह की एक मुलाकात में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि हथौड़ी से मारकर दूसरे की हत्या कर दी गयी. घटना दिल्ली के साऊथ कैंपस के आरएलएल कॉलेज में पढ़ने वाले आयुष के साथ घटी.

डेटिंग एप्स के जरिये उसकी दोस्ती 26 साल के इश्तियाक अली नाम के लड़के से हुई. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गयी दोनों मिलने लगे. 22 मार्च को आयुष घर से कॉलेज जाने के लिए निकला लेकिन वापस नहीं लौटा. कुछ देर के बाद आयुष के पिता दिनेश के व्हाट्सएप पर आयुष की एक तस्वीर आयी. जिसमें उसे बांधे हुए दिखाया गया. इस फोटो के साथ फिरौती की मांग की गयी रकम 50 लाख रुपये.

घरवालों को लगा कि बेटे का अपहरण हो गया. पिता रिश्तेदारों से पैसे जुगाड़ करने लगे साथ ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. पैसे लेने के लिए अपहरणकर्ता आयुष के पिता को कई जगह बुलाते रहे. कई दिनों तक इसी तरह उन्हें परेशान किया गया . आयुष की हत्या 22 तारीख को ही कर दी गयी थी लेकिन आय़ुष की लाश 28 मार्च को द्वारका में मिली.
पुलिस ने जांच शुरू . पुलिस को पता चला कि आयुष लगातार किसी से फोन पर बात करता था. पुलिस ने आयुष के फोन को ट्रेक किया और सारा डाटा खंगाला तो कई जानकारियां निकलकर सामने आयी. पुलिस को इस डेटिंग एप्स के बारे में पता चला . पुलिस आयुष का पुराना लोकशन ट्रेस करते हुए एक रेस्त्रां तक पहुंची जहां आयुष के साथ आरोपी इश्तियाक अली नाम भी नजर आया.

Next Article

Exit mobile version