कर्नाटक में बोले अमित शाह- सरकार बनी तो RSS कार्यकर्ताओं के हत्यारों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे

मैसूर : कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)को जिताने के प्रयास में लगे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य की वर्तमान कांग्रेस सरकार पर गुरुवार को जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया सरकार का अंत नजदीक है और जल्द ही भाजपा की सरकार सूबे में बनने जा रही है और यहां न्याय होगा. कर्नाटक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 1:18 PM

मैसूर : कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)को जिताने के प्रयास में लगे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य की वर्तमान कांग्रेस सरकार पर गुरुवार को जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया सरकार का अंत नजदीक है और जल्द ही भाजपा की सरकार सूबे में बनने जा रही है और यहां न्याय होगा.

कर्नाटक में योगी ने कहा, हिंदुओं पर हो रहा है हमला, सिद्धारमैया बोले – आपसे बड़े हिंदू हम

अमित शाह ने मैसूर ने कहा कि मैं कांग्रेस शासन में हो रही आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यहां 24 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं और सभी हत्याएं एक ही तरीके से की गयी है. इतनी हत्या होने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर रही है. हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया सरकार का अंत नजदीक है, भाजपा के सत्ता में आते ही इस मामले में न्याय सुनिश्चित किया जाएगा. हत्यारों को पाताल से भी ढूंढ़कर निकालने का काम भाजपा करेगी, यदि वह सत्ता में आती है तो… पत्रकारों से बात करने के पहले अमित शाह ने बीएस येदियुरप्पा के साथ मैसूर के पूर्व राजघराने के लोगों से मुलाकात की. शाह के साथ केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार भी मौजूद थे.

लोकतंत्र की हत्या करने वाले नेताओं पर कुमार विश्‍वास का प्रहार, कहा-ऐसा लगता है जैसे हाफ़िज़ सईद…

गौर हो कि कर्नाटक के चुनावी संग्राम में कांग्रेस सरकार के ‘लिंगायत कार्ड’ से दबाव में आयी भाजपा ने अब पलटवार की तैयारी कर ली है. राज्‍य में कांग्रेस सरकार को सत्‍ता से बाहर करने के लिए पार्टी ने कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया के ‘मास्‍टर स्‍ट्रोक’ को खुद उन्‍हीं के खिलाफ इस्‍तेमाल कर हिसाब बराबर करने का प्लान तैयार किया है. इसके लिए भाजपा ने सिद्धारमैया के वोट बैंक कहे जाने वाले अहिंदा (माइनॉरिटीज, बैकवर्ड क्लासेज, दलितों का कन्नड़ में शॉर्ट फॉर्म) को तोड़ने का प्रयास शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version