पीएम मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं राहुल कहा, अब आयेगा एग्जाम वॉरियर्स 2

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीएसई पेपर लीक मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस स्ट्रेस मैनजमेंट किताब पर निशाना साधा है जिसमें पीएम मोदी ने बच्चों को परीक्षा के मौके पर तनाव से दूर रहने की टिप्स दी थी. राहुल ने अपने टि्वटर अकाउट पर लिखा, पीएम मोदी ने एग्जाम वॉरियर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 1:51 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीएसई पेपर लीक मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस स्ट्रेस मैनजमेंट किताब पर निशाना साधा है जिसमें पीएम मोदी ने बच्चों को परीक्षा के मौके पर तनाव से दूर रहने की टिप्स दी थी.

राहुल ने अपने टि्वटर अकाउट पर लिखा, पीएम मोदी ने एग्जाम वॉरियर्स के नाम से किताब लिखी इस पुस्तक में बच्चों को तनाव से लड़ने के गुर सिखाये गये. उनका अगला कदम एग्जाम वॉरियर्स 2 होगा जिसमें वह विद्यार्थी और अभिभावक के तनाव से दूर रहने का तरीका बतायेंगे जब उनकी जिंदगी पेपर लीक से खत्म हो रही होगी.
ध्यान रहे कि पीएम मोदी ने तनाव से लड़ने के लिए एक किताब लिखी थी. इसे ‘एक्ज़ाम वॉरियर्स’ नाम दिया गया था. इसे मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लॉन्च किया था. इसे किताब को पेंग्विन पब्लिकेशन ने छापा है.
* छात्रों के लिए क्या खास है इस किताब में
प्रकाशक ने बताया कि पीएम मोदी की इस किताब में छात्रों को तनाव दूर करने के कई उपाय बताये गये हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इस किताब को इतने रोचक ढंग से लिखे हैं कि उसे पढ़कर बच्‍चे खुश हो जाएंगे. मोदी ने अपनी किताब में छात्रों से कहा है कि छात्र अंकों के पीछे न भागें और न ही उसकी वजह से तनाव में रहें.
* अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी मोदी ने दिये टिप्स
किताब को रोचक बनाने के लिए पीएम मोदी ने कई रोचक चित्रों का इस्तेमाल किया है. किताब में योग को भी उन्‍होंने स्थान दिया है. प्रकाशन का मानना है, किताब छात्रों की दोस्त साबित होगी. मोदी की लिखी किताब ‘एक्ज़ाम वॉरियर्स’ 208 पन्नों की है, जिसकी कीमत मात्र 90 रुपये है.
लगातार हमला कर रहे हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी पीएम मोदी पर सीबीएसई परचा लीक मामले में लगातार निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कल एक कविता के जरिये इस मामले पर अपनी बात रखी थी. राहुल गांधी ने कितने लीक हेडलाइन से एक कविता लिखी – डेटा लीक, आधार लीक, एसएससी एक्जाम लीक, इलेक्शन डेट लीक, सीबीएसइ पेपर लीक हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है.
क्या है पूरा मामला
इस पूरे मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पेपर लीक करने वालों ने सोमवार शाम को 12वीं अर्थशास्त्र की हाथ लिखा हुआ उत्तरपत्र सीबीएसइ एकेडमिक यूनिट का भिजवा दिया था. 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा मंगलवार को थी. सीबीएसइ ने अपनी शिकायत में कहा है कि अज्ञात शख्स की तरफ से 26 मार्च को शाम छह बजे के आसपास चार पेजों का हाथ से लिखा उत्तर पत्र मिला था. यह उत्तर पत्र एक लिफाफे में कर सीबीएसइ एकेडमिक यूनिट को भेजा गया था. ऐसा करके प्रश्न पत्र लीक करने वालों ने एक तरह चुनौती दी
सोमवार को सोशल मीडिया पर अर्थशास्त्र के पेपर के लीक होने का दावा किया गया था जिसके बाद 12वीं के सीबीएसइ के छात्रों के बीच हड़कंप मच गया था.
छात्रों का तनाव सीबीएसइ के इस दावे पर भी दूर नहीं हुआ कि उसकी ओर से कोई चूक नहीं हुई है. इस बीच, अपराध शाखा के विशेष आयुक्त आरपी उपाध्याय और अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से आज शाम आगे की जांच पर चर्चा की. दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा कि सीबीएसइ के क्षेत्रीय निदेशक की शिकायत पर उन्होंने दो मामले दर्ज किए हैं.
पहला मामला अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के संबंध में मंगलवार को दर्ज किया था वहीं 10वीं का पेपर लीक होने का मामला बुधवार को दर्ज किया गया था. ये मामले धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र और आपराधिक विश्वासघात के आरोप में दर्ज किए गए हैं. मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है जिसमें दो पुलिस उपायुक्त, चार सहायक पुलिस आयुक्त और पांच निरीक्षक शामिल हैं. यह दल संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) की निगरानी में काम करेगा.

Next Article

Exit mobile version