20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल सरकार का आरोप – उप-राज्यपाल ने ‘तीर्थ यात्रा” योजना पर ऐतराज जताया

नयी दिल्ली : दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने आज आरोप लगाया कि उप- राज्यपाल ने बुजुर्गों के लिए प्रस्तावित‘‘ तीर्थ यात्रा” योजना पर‘‘ ऐतराज” जताया था . गहलोत के इस आरोप के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप- राज्यपाल पर आम आदमी पार्टी( आप) सरकार की सभी परियोजनाओं की राह में रोड़े अटकाने […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने आज आरोप लगाया कि उप- राज्यपाल ने बुजुर्गों के लिए प्रस्तावित‘‘ तीर्थ यात्रा” योजना पर‘‘ ऐतराज” जताया था . गहलोत के इस आरोप के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप- राज्यपाल पर आम आदमी पार्टी( आप) सरकार की सभी परियोजनाओं की राह में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया. दिल्ली सरकार के वर्ष2018-19 के बजट में प्रस्तावित‘‘ तीर्थ यात्रा” योजना के तहत केजरीवाल सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को नि: शुल्क तीर्थ यात्रा पर भेजने की योजना बनाई है.

मुख्यमंत्री ने भाजपा से यह भी कहा कि वह उनकी सरकार के काम में बाधाएं खड़ी नहीं करे. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ मुझे बहुत दुख हो रहा है कि उप- राज्यपाल दिल्ली सरकार की हर योजना और हर परियोजना में बाधा खड़ी कर रहे हैं. भाजपा से मेरी अपील है- हमारे काम में रोड़े न अटकाएं. मैं दूसरे राज्यों में आपकी सरकारों को चुनौती देता हूं कि वे मेरी सरकार के कामकाज से प्रतिस्पर्धा करें.

दिल्ली सरकार ने‘‘ तीर्थ यात्रा” योजना के लिए53 करोड़ रुपए आवंटित करने का प्रस्ताव किया है. इस योजना का मकसद ऐसे77,000 बुजुर्ग लोगों को तीर्थ यात्रा पर भेजना है जो दिल्ली के प्रामाणिक निवासी हैं. गहलोत ने आरोप लगाया कि उप- राज्यपाल अनिल बैजल ने इस योजना पर‘‘ ऐतराज” जताया और कहा कि यह गरीबी रेखा से नीचे( बीपीएल) श्रेणी के लोगों तक‘‘ सीमित” होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि बैजल भूल गए हैं कि कई बच्चे अपने बुजुर्ग माता- पिता की मदद नहीं करते और ऐसे माता- पिता सरकारी योजना का लाभ उठाकर खुश होंगे. गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘ अब उप- राज्यपाल ने‘‘ तीर्थ यात्रा” योजना पर ऐतराज जताया है. उप- राज्यपाल इसे बीपीएल तक सीमित रखना चाहते हैं. उप- राज्यपाल भूल गए हैं कि कई बच्चे अपने बुजुर्ग माता- पिता की मदद नहीं करते.” मंत्री ने कहा, ‘‘ वे सरकारी समर्थन पाकर खुश होंगे. और सारी सरकारी सुविधा बीपीएल तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें