सीबीएसइ पेपर लीक : 12वीं इकोनॉमिक्स की परीक्षा 25 अप्रैल को, 10वीं गणित पर फैसला अभी नहीं
नयी दिल्ली : सीबीएसइ 12वीं के इकोनॉमिक्स की परीक्षा 25 अप्रैल को होगी, जबकि जुलाई महीने में दसवीं के बच्चों के गणित की परीक्षा की ली जा सकती है वह भी सिर्फ दिल्ली व हरियाणा क्षेत्र में. इकोनॉमिक्स की परीक्षा पूरे देश में ली जाएगी, जबकि गणित की परीक्षा सिर्फ दिल्ली व हरियाणा में ली […]
नयी दिल्ली : सीबीएसइ 12वीं के इकोनॉमिक्स की परीक्षा 25 अप्रैल को होगी, जबकि जुलाई महीने में दसवीं के बच्चों के गणित की परीक्षा की ली जा सकती है वह भी सिर्फ दिल्ली व हरियाणा क्षेत्र में. इकोनॉमिक्स की परीक्षा पूरे देश में ली जाएगी, जबकि गणित की परीक्षा सिर्फ दिल्ली व हरियाणा में ली जा सकती हैऔर उसके संंबंध में अगले 15 दिनों में फैसला लिया जाएगा.मानव संसाधन विकास सचिव ने कहा है कि भारत के बाहर सीबीएसइ के पर्चे लीक नहीं हुए, इसलिए विदेशों में दोबारा परीक्षाएं नहीं होंगी. भारत से बाहर सीबीएसइ परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए प्रश्नपत्र अलग होते हैं.
मानव संसाधन विकास सचिव अनिल स्वरूप ने आज शाम प्रेस कान्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश के शेष हिस्सों में दसवीं गणित की परीक्षा के संबंध में जांच के बाद निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसकी जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर दोबारा परीक्षा ली जाएगी.
पढ़ें यह खबर :
सीबीएसइ पेपर लीक : शिक्षामंत्रियों की बैठक बुलाने की मांग उठी, गूगल से क्राइम ब्रांच ने पूछे सवाल
बुधवार को सीबीएसइ ने 12वीं इकोनॉमिक्स और दसवीं के गणित की परीक्षा पुन: लेने का एलान किया था और इस संबंध में नयी तारीखों का एलान एक सप्ताह के अंदर किये जाने की बात कही थी. यह फैसला मीडिया में पेपर लीक की खबरें आने के बाद लिया गया था. हालांकि सीबीएसइ ने खुले तौर पर यह स्वीकार नहीं किया कि पेपर लीक हुए हैं.
पढ़ें यह खबर :