सीबीएसइ पेपर लीक : गूगल तक पहुंची जांच की आंच, 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 अप्रैल को
नयी दिल्ली : सीबीएसइ की 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा की तिथि का एलान कर दिया गया है. मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव (स्कूल शिक्षा) अनिल स्वरूप ने बताया कि12 वीं के अर्थशास्त्र की दोबारा परीक्षा 25 अप्रैल को होगी. हालांकि, 10 वीं के गणित की दोबारा परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. […]
नयी दिल्ली : सीबीएसइ की 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा की तिथि का एलान कर दिया गया है. मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव (स्कूल शिक्षा) अनिल स्वरूप ने बताया कि12 वीं के अर्थशास्त्र की दोबारा परीक्षा 25 अप्रैल को होगी. हालांकि, 10 वीं के गणित की दोबारा परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. स्वरूप ने बताया कि जांच जारी है. आनेवाले 15 दिनों में तय होगा कि 10 वीं के गणित की परीक्षा फिर कराने की जरूरत है या नहीं.
यदि फिर से परीक्षा करानी पड़ी, तो सिर्फ दिल्ली-एनसीआर व हरियाणा में होगी और उसे जुलाई में कराया जायेगा. स्वरूप ने कहा कि फिलहाल हमारी चिंता सिर्फ उन बच्चों को लेकर है, जो पेपर लीक की वजह से जूझ रहे हैं. हम जल्द ही उस शख्स को पकड़ लेंगे जिसने ये काम किया है. इस बीच मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक कार्यक्रम में कहा कि पेपर लीक की समस्या का हल कैसे करें, यह एक चुनौती है. इस संबंध में बेहतर सुझाव छात्र ही दे सकते हैं. उनके विचारों का स्वागत है.
इससे पहले पेपर लीक को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को भी छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा. दिल्ली में छात्र कभी सीबीएसइ मुख्यालय के बाहर तो कभी उद्योग भवन के बाहर प्रदर्शन करते रहे. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा और सीबीएसइ प्रमुख से इस्तीफे की मांग की. पांच छात्रों के समूह ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भी मुलाकात की. छात्रों ने कहा है कि सीबीएसइ की गलती की सजा सभी छात्रों को नहीं मिलनी चाहिए. वहीं ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन ने कहा कि वह अदालत की निगरानी वाली जांच की मांग को लेकर दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दायर करेगा.
बड़ा सवाल : तीन दिन बाद भी मास्टर माइंड कहां ?
सीबीएसइ बोर्ड के पेपर लीक हुए तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि इस लीक कांड का मास्टर माइंड कौन है. दिल्ली पुलिस अब तक 60 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन लाखों छात्रों के गुनहगार के चेहरे से नकाब नहीं हटा पायी है.
10 वॉट्सएप ग्रुप की पहचान की
दिल्ली पुलिस ने परीक्षा नियंत्रक समेत दस और लोगों से पूछताछ की है. 10 वॉट्सएप ग्रुप की पहचान की है. इन ग्रुपों में 50 से 60 सदस्य हैं. पुलिस ने इस बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए गूगल से भी संपर्क साधा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसइ ने पेपर लीक के आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर लिया है. विक्की दिल्ली में एक कोचिंग चलाता है. एसआइटी छापे मार रही है.
मेल-भेजने वाला कौन ? : दिल्ली पुलिस विसलब्लोअर की तलाश में जुटी है. इसके लिए गूगल से सहयोग मांगा है. इसी विसलब्लोअर ने 10 वीं गणित की परीक्षा से एक दिन पहले (27 मार्च) सीबीएसइ चेयरमैन को मेल से प्रश्न पत्र लीक की सूचना दी थी. इसमें हाथ से लिखे 12 पृष्ठों के प्रश्नपत्रों की तस्वीरें भी अटैच थीं.