अमरावती( आंध्रप्रदेश) : कडप्पा जिले के ओन्टीमिट्टा में एक प्राचीन राम मंदिर में लगाये गये पंडाल भारी बारिश के साथ चली तेज हवाओं के कारण गिर गए जिससे चार श्रद्धालु मारे गए और 50 से अधिक घायल हो गए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू रामनवमी के मौके पर भगवान राम के विवाह समारोह कार्यक्रम के लिए बीती रात यहां आने वाले थे. नायडू भगवान के लिए सिल्क के कपड़े लेकर आने वाले थे. उनके आगमन से करीब 20 मिनट पहले ही पंडाल गिरे.
हादसे के बाद यहां अफरातफरी मच गयी ओन्टीमिट्टा में शाम करीब 6 बज कर 40 मिनट पर तेज बारिश हुई और तूफानी हवाएं चलीं. बहरहाल, मुख्य कार्यक्रम यथावत हुआ क्योंकि ज्यादातर पंडाल बारिश प्रूफ थे और जेनरेटरों की भी व्यवस्था थी. मुख्यमंत्री बारिश की वजह से, तय समय से करीब डेढ़ घंटा देर से आये और पूजा अर्चना की. बारिश की वजह से वे पंडाल भीग गये थे जो श्रद्धालुओं के लिए बनाये गये थे. तूफानी हवाओं में कुछ पंडालों की टिन की छतें उड़ गयीं.
पुलिस के एक अधिकारी ने फोन पर कडप्पा से बताया कि टिन की छत गिरने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. एक महिला की दिल का दौरा पड़ने से और एक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी.