14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति से संन्यास ले रहे हैं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा!

बेंगलुरु: ऐसा लगता है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने राजनीति से संन्यास लेने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा है किवर्ष2019 कालोकसभाचुनाव नहीं लड़ेंगे. देवेगौड़ा ने कहा कि पार्टी का कोई भी वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं है. ऐसे में यदि जनता चाहे, तो हासन से उनके पोते प्रज्जवल रेवान्ना उनके […]

बेंगलुरु: ऐसा लगता है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने राजनीति से संन्यास लेने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा है किवर्ष2019 कालोकसभाचुनाव नहीं लड़ेंगे. देवेगौड़ा ने कहा कि पार्टी का कोई भी वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं है. ऐसे में यदि जनता चाहे, तो हासन से उनके पोते प्रज्जवल रेवान्ना उनके स्थान पर चुनाव लड़ सकते हैं.

देवेगौड़ा ने शुक्रवार को हासन में संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने संसदीय चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय किया है. मैंने अपने जिले के सभी नेताओं से पूछा है कि क्या वे संसदीय चुनाव लड़ना चाहतेहैं. उन्हें पहली वरीयता दी जायेगी.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे क्या करना चाहिए, मैंने अपने जीवन के 85 साल पूरे कर लियेहैं. मैं प्रज्जवल रेवान्ना को संसद भेजना चाहता हूं, लेकिन जनता निर्णय करेगी.’

उन्होंने कहा कि प्रज्जवल पढ़े लिखे हैं. उनमें क्षमताएं हैं, लेकिन कभी-कभी वे परेशान हो जाते हैं, जो कि आम बात है…’ गौरतलब है कि प्रज्जवल गौड़ा के बड़े पुत्र तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता एचडी रेवन्ना के बेटे हैं और उन्हें हाल ही में प्रदेश महासचिव बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें