बिहार में कांग्रेस को वैसाखी की जरूरत नहीं : चाडक

जालंधर : बिहार में महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में रविवार को होने वाले उप चुनाव के प्रचार अभियान थमने के बाद कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए पार्टी के प्रदेश के प्रभारी ने आज कहा है कि राज्य में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए किसी अन्य दल के वैसाखी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

जालंधर : बिहार में महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में रविवार को होने वाले उप चुनाव के प्रचार अभियान थमने के बाद कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए पार्टी के प्रदेश के प्रभारी ने आज कहा है कि राज्य में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए किसी अन्य दल के वैसाखी की जरूरत नहीं है.

बिहार के महाराजगंज में चुनाव प्रचार समाप्त करने के बाद जम्मू जा रहे कांग्रेस के बिहार प्रभारी गुलचैन सिंह चाडक ने बातचीत में कहा, पार्टी का बेहतर जनाधार वहां तैयार हो रहा है और महाराजगंज उप चुनाव में सीट हमारी झोली में आयेगी. कांग्रेस का जनाधार बढ़ जाने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद घबराये हुए हैं.

चाडक ने कहा, कांग्रेस बिहार में धीरे धीरे जमीनी स्तर पर मजबूत हो रही है. संगठन को वहां मजबूत बनाने के लिए किसी अन्य दल की वैसाखी की जरुरत नहीं है. इसलिए हम वहां अकेले चुनाव लड रहे हैं. कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बिहार में किसी सहारे की आवश्यकता नहीं है. पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला के गुरुवार को दिये गए बयान के बारे में पूछने पर चाडक ने कहा, मौजूदा परिस्थिति में हम किसी के साथ गठबंधन नहीं करने जा रहे हैं.

एआईसीसी ने एक कमेटी बनायी है जो पूरे देश में गठबंधन की स्थिति और नये गठजोड के बारे में अपनी सिफारिश देगी. इसके बाद ही कोई निर्णय किया जा सकता है. ऐसे भी आम चुनाव में अभी बहुत समय है तो कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

Next Article

Exit mobile version