चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राज्य के रोहतक- भिवानी क्षेत्र में रोडशो किया. आज सुबह शुरू हुए केजरीवाल के रोडशो के शाम तक चलने की संभावना है.
रविवार को हिसार में उनकी रैली हुई. हिसार रैली में आप नेता ने अगले साल होने वाले हरियाणा विधानसभाचुनाव में अपनी पार्टी की दावेदारी पेश करने की घोषणा की. केजरीवाल के साथ यहां‘ आप’ के हरियाणा प्रमुख नवीन जयहिंद भी मौजूद थे. रोडशो दोपहर तक बहादुरगढ़, सांपला और रोहतक से होकर गुजर चुका था.
केजरीवाल का मिशन हरियाणा – आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा में अपने गांव सिवानी के दौरे पर, काफिले के साथ बहादुरगढ से निकला रोड-शो। 25 मार्च को किया था हरियाणा चुनाव लड़ने का ऐलान। @aajtak pic.twitter.com/phfIa2QugO
— ASHUTOSH MISHRA (@JournoAshutosh) March 31, 2018
रोड शो कलानौर, दादरी, भिवानी और तोशाम से भी होकर गुजरेगा. हिसार रैली के दौरान केजरीवाल ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला था. ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने अपनी हरियाणा से जुड़ी अपनी जड़ों का जिक्र करते हुए राज्य के लोगों से पार्टी को मजबूत करने को कहा. केजरीवाल हरियाणा के रहने वाले हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक नया हरियाणा बनाएंगे. अगर आप शांति, सुरक्षा, स्कूल, अस्पताल, सड़कें चाहते हैं तो‘ आप’ को वोट दें.” लोकसभा चुनावों में हरियाणा में हार का मुंह देखने के बाद‘ आप’ ने अक्तूबर2014 में राज्य में विधानसभा चुनावों में अपनी दावेदारी पेश नहीं की थी.