स्पाइसजेट की विमान परिचारिकाओं का आरोप, कपड़े उतारकर ली जा रही तलाशी, एयरलाइन का इनकार

नयी दिल्ली : चेन्नई में स्पाइसजेट की गुस्सायी विमान परिचारिकाओं का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वे एयरलाइन पर अपने कपड़े उतारकर तलाशी लेने का आरोप लगा रही हैं. एयरलाइन ने इस दावे से इनकार किया है. चालक दल की सदस्यों ने आरोप लगाया कि विमान से उतरने के बाद इस संदेह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 7:32 PM

नयी दिल्ली : चेन्नई में स्पाइसजेट की गुस्सायी विमान परिचारिकाओं का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वे एयरलाइन पर अपने कपड़े उतारकर तलाशी लेने का आरोप लगा रही हैं. एयरलाइन ने इस दावे से इनकार किया है.

चालक दल की सदस्यों ने आरोप लगाया कि विमान से उतरने के बाद इस संदेह में उनकी तलाशी ली गयी कि वे उड़ान में खाने एवं दूसरी चीजों की बिक्री से जमा हुए पैसे चुरा रही हैं. जहां स्पाइसजेट ने इस बात की पुष्टि की कि उसके सुरक्षा दलों ने सुरक्षा से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के तहत 28 एवं 29 मार्च की रात को कुछ जगहों पर ‘कपड़े छू-छूकर एकाएक तलाशी ‘ली गयी, एयरलाइन ने चालक दल के कपड़े उतारकर तलाशी लेने के आरोप को खारिज कर दिया.

बजट एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि एसओपी से हटकर तलाशी लिये जाने के आरोपों की जांच की जा रही है और किसी के दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह भी कहा गया है कि तलाशी बंद कमरे में ली गयी और महिलाओं की तलाशी महिला सिक्योरिटी गार्ड्स ने ही ली.

Next Article

Exit mobile version