भुवनेश्वर : ओडिशा के कटक जिले में एक बंदर 16 दिनों के एक नवजात शिशु को उसके घर से उठा कर भाग गया. इसके बाद अधिकारियों ने एक व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है. वन विभाग सूत्रों ने बताया कि यह बच्चा तलबस्ता गांव में अपने घर में मां के पास सो रहा था, तभी बंदर ने उसे झपट लिया.
मां ने बंदर को अपना बच्चा लेकर भागते देखा और शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। बचाव अभियान से जुड़े वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हम बच्चे की आवाज नहीं सुन पा रहे हैं, जिसके चलते उसे ढूंढना मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि वन विभाग के 30 कर्मी तलाश अभियान में जुटे हुए हैं.