इंदौर : शहर के सरवटे बस स्टैंड 4 मंजिला होटल बीती रात भरभराकर गिर गयी जिसमें दबकर 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घनी बसावट वाले इलाके में स्थित एमएस होटल भरभराकर ढह गया. इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर बचाव अभियान जारी रखा हुआ है.
होटल ढहने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है है कि इस बिल्डिंग में लॉज भी संचालित होता था. हादसे में 5 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है जिनका इलाज एम वाय अस्पताल में चल रहा है. अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दब होने की आशंका है और प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
10 मृतकों में से 5 की पहचान की जा चुकी है जबकि 5 अन्य की अब भी शिनाख्त नहीं हो सकी है. अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में सत्यनारायण पिता रामानंद (60), होटल का मैनेजर हरीश सोनी (70), राजू पिता रतनलाल (36), आनंद पोरवाल (निवासी नागदा) और राकेश राठौर (निवासी नंदबाग) की पहचान हो चुकी है , जबकि 3 पुरूष और 2 महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी है.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसे के वक्त होटल में कई मुसाफिर अंदर थे. गिरती होटल के मलबे की चपेट में आसपास से गुजर रहे लोग भी आ गये. हादसे के फौरन बाद आसपास मौजूद लोगों ने बचाव कार्य व मदद शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग काफी जर्जर थी जिसमें में रेस्टॉरेंट भी था और ऊपरी मंजिलों पर लॉज भी थी. हादसे के बाद सूबे के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया और दुख जताया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि इंदौर के सरवटे बस स्टैंड के पास हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. बचाव कार्य सहित पूरी स्थिति पर हमारी नजर है. ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी सकुशल हों और घायल शीघ्र स्वस्थ हों…