SC-ST Act : कानून मंत्री रविशंकर ने दी जानकारी, सरकार ने दाखिल किया ‘रिव्यू पिटीशन’

नयी दिल्ली : एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट की नयी व्यवस्था पर आज केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है. इस बात की जानकारी आज कानून मंत्री रविशंकर ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार के वरिष्ठ वकील आज इस मामले को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. गौरतलब है कि आज देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2018 12:18 PM


नयी दिल्ली :
एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट की नयी व्यवस्था पर आज केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है. इस बात की जानकारी आज कानून मंत्री रविशंकर ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार के वरिष्ठ वकील आज इस मामले को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.


गौरतलब है कि आज देश भर में इस नयी व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है और भारत बंद का आह्वान किया गया है. कई जगहों पर प्रदर्शन उग्र हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को यह व्यवस्था दी थी कि अब एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज होने के तुरंत बाद गिरफ्तारी नहीं होगी, क्योंकि इस एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है.

LIVE : भारत बंद का जबरदस्त असर, ट्रेनें रोकी गयी, रांची में हिंसक झड़प, कई जगह पथराव

इसका पूरे देश में विरोध हो रहा है. विपक्ष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह दलितों के हित की रक्षा के लिए कोर्ट के सामने मजबूती से पक्ष नहीं रख सकी.

Next Article

Exit mobile version