CBSE PAPERLEAK : अदालत की निगरानी में जांच कराने की मांग पर हाईकोर्ट सुनवाई के लिए तैयार

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने सीबीएसई परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच अदालत की निगरानी में करवाने की मांग करने वाली याचिका पर आज सुनवाई के लिए सहमति जता दी है. गौरतलब है कि 12 वीं का इकोनॉमिक्स और10 वीं का गणित का पर्चा लीक हो गया था. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2018 12:32 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने सीबीएसई परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच अदालत की निगरानी में करवाने की मांग करने वाली याचिका पर आज सुनवाई के लिए सहमति जता दी है. गौरतलब है कि 12 वीं का इकोनॉमिक्स और10 वीं का गणित का पर्चा लीक हो गया था. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ ने याचिका को स्वीकार करते हुए आज उस पर सुनवाई के लिए सहमति जता दी.

LIVE : भारत बंद का जबरदस्त असर, ट्रेनें रोकी गयी, रांची में हिंसक झड़प, पथराव

गैर सरकारी संगठन सोशल ज्यूरिस्ट की ओर से दायर याचिका में 10 वीं की गणित की पुन: परीक्षा जुलाई की बजाय अप्रैल में करवाने की भी मांग की गयी है. इसके अलावा अधिवक्ता अशोक अग्रवाल की ओर से दायर याचिका में अनुरोध किया गया है कि इकोनॉमिक्स और गणित की पुन: परीक्षाओं में बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नरमी से की जाये.

Next Article

Exit mobile version