इराक में मारे गए भारतीयों के अवशेष लेकर जनरल वीके सिंह अमृतसर पहुंचे

अमृतसर/चंडीगढ़: इराक में मारे गए 39 में से 31 भारतीयों के अवशेषलेकरविदेश राज्य मंत्रीजनरलवीके सिंह आज एक विशेष विमान से अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डेपहुंचे. इस दौरान राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप मेंपंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू मौजूद थे. इस दौरानदोनों ने मीडियाको इस पूरे मामले की जानकारी दी. जनरल वीके सिंह ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2018 3:00 PM

अमृतसर/चंडीगढ़: इराक में मारे गए 39 में से 31 भारतीयों के अवशेषलेकरविदेश राज्य मंत्रीजनरलवीके सिंह आज एक विशेष विमान से अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डेपहुंचे. इस दौरान राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप मेंपंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू मौजूद थे. इस दौरानदोनों ने मीडियाको इस पूरे मामले की जानकारी दी. जनरल वीके सिंह ने बताया कि वे भारतीयों की जानकारी हासिल करने चार बार इराक गये. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इस पूरे मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से पंजाब के मारे गये लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये दिया जायेंगे.

अधिकारियों ने इस संबंध में पहले ही बताया था कि पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले इन 31 भारतीयों के अवशेष ला रहा विमान दोपहर डेढ़ बजे अमृतसर पहुंच सकता है. विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह 39 भारतीयों के अवशेष वापस लाने के लिए कल इराक रवाना हुए थे. इनमें से 27 पंजाब के रहने वाले थे जबकि चार हिमाचल प्रदेश से थे.

पंजाब और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले लोगों के अवशेष अमृतसर के श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारे गये, वहीं बाकी के अवशेष पटना और कोलकाता में रह रहे उनके परिजनों को सौंपने के लिए वहां ले जाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने ताबूतों को पंजाब में उनके निवास स्थान तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंसों का प्रबंधन कियागयाहै.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एससी/ एसटी अधिनियम को कथित तौर पर कमजोर बनाने के खिलाफ कई दलित संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद के मद्देनजर प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वह कानून अपने हाथ में न लें. उन्होंने अपील की है कि इराक पीड़ितों के शवों को बिना किसी रुकावट के उनके गांव पहुंचाने दिया जाए. साथ ही उन्होंने पंजाब पुलिस को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version