यौनकर्मियों के लिए कल्याणकारी बोर्ड स्थापित होगा

मानव तस्करी और यौनकर्मियों के खिलाफ हिंसा जैसी सामाजिक समस्याओं का निवारण करने के मकसद से ऑल इंडिया नेटवर्क ऑफ सेक्स वर्कर्स (एआईएनएसडब्ल्यू) ने पूरे देश में कल्याणकारी बोर्ड स्थापित करने की योजना बनाई है. यौनकर्मियों के लिए काम करने वाले कई गैरसरकारी संगठनों के समूह एआईएनएसडब्ल्यू ने इन बोर्डों की स्थापान करने का फैसला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

मानव तस्करी और यौनकर्मियों के खिलाफ हिंसा जैसी सामाजिक समस्याओं का निवारण करने के मकसद से ऑल इंडिया नेटवर्क ऑफ सेक्स वर्कर्स (एआईएनएसडब्ल्यू) ने पूरे देश में कल्याणकारी बोर्ड स्थापित करने की योजना बनाई है.

यौनकर्मियों के लिए काम करने वाले कई गैरसरकारी संगठनों के समूह एआईएनएसडब्ल्यू ने इन बोर्डों की स्थापान करने का फैसला किया है जिनमें यौनकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सक, कानूनी विशेषज्ञ और नेता बतौर सदस्य शामिल होंगे.

इस समूह में शामिल एनजीओ दरबार महिला सामान्य कमिटी की प्रतिनिधि भारती डे ने बताया कि सभी राज्यों में मानव तस्करी और यौनकर्मी विरोधी हिंसा के मुद्दे पर निगरानी करने के संदर्भ में एक समान व्यवस्था बनाने के लिए इस तरह के कल्याणकारी बोर्ड जरुरी हैं.

उन्होंने कहा कि हिंसा और तस्करी के ज्यादातर मामले में पुलिस अथवा स्थानीय प्रशासन की जानकारी में नहीं होते और ऐसे में सामुदायिक स्तर पर लोगों को ही इस समस्या का निवारण करने की जरुरत है.

Next Article

Exit mobile version