”शादी का लड्डू” फूटने के दो दिन पहले ही ”कैरेक्टर” को कर दिया ”ढीला”, घोड़ी चढ़ते ही थाने पहुंचा दूल्हा
बालाघाट : ‘शादी का लड्डू जो खाये, वह भी पछताये आैर जो न खाये, वह भी पछताये’ की कहावत पूरे देश में प्रचलित है, लेकिन मध्य प्रदेश से एक एेसी खबर आ रही है कि एक दूल्हा शादी का लड्डू फूटने के पहले ही अपने ‘कैरेक्टर’ को ‘ढीला’ कर दिया. नतीजतन, शादी के दिन दुल्हन […]
बालाघाट : ‘शादी का लड्डू जो खाये, वह भी पछताये आैर जो न खाये, वह भी पछताये’ की कहावत पूरे देश में प्रचलित है, लेकिन मध्य प्रदेश से एक एेसी खबर आ रही है कि एक दूल्हा शादी का लड्डू फूटने के पहले ही अपने ‘कैरेक्टर’ को ‘ढीला’ कर दिया. नतीजतन, शादी के दिन दुल्हन के दरवाजे घोड़ी पर चढ़े दूल्हे को बारात से सीधे थाने जाना पड़ा. जी, मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले का है.
इसे भी पढ़ेंः शादी का झांसा देकर सात साल तक महिला का किया यौन शोषण
बालाघाट जिले में बीच बारात दूल्हे को रेप के आरोप में गिरफ्तार किये जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, दूल्हे को एक युवती से शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. हैरानी वाली बात तो यह है कि आरोपी दूल्हे ने शादी से 2 दिन पहले भी युवती का रेप किया था.रेप का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि घटना बालाघाट में वारासिवनी के सिकंदरा गांव की है. नदीटोला के रहने वाले आरोपी दिनेश का बीते दो वर्षों से गांव की ही एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे. इसी बीच दिनेश के परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. दिनेश की शादी 31 मार्च को होनी थी, लेकिन शादी से दो दिन पहले उसने अपनी प्रेमिका को बुलाया और एक बार फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये.
पुलिस के अनुसार, दिनेश की अन्य स्थान पर शादी होने की बात उसकी प्रेमिका को पता चल गयी. बताया जा रहा है कि जिस दिन दिनेश की शादी थी, उसी दिन उसे इसके बारे में खबर लगी. दिनेश की शादी की बात पता लगते ही उसकी प्रेमिका ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. दिनेश की प्रेमिका की शिकायत पर पुलिस ने बारात के बीच घोड़ी चढ़े आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जब आरोपी दूल्हे की मोबाइल कॉल चेक की, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
दरअसल, दिनेश का 2016 से ही पीड़िता के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था और शादी का झांसा देकर दिनेश उसके साथ शारीरिक संबंध भी स्थापित कर चुका था. बारात के बीच से दूल्हे को गिरफ्तार करने से परिजनों, रिश्तेदारों और गांव में हड़कंप मच गया. दूल्हे के पीछे-पीछे बड़ी संख्या में परिजन और गांव वाले भी थाने पहुंच गये. थाने पहुंचकर जब उन्हें हकीकत पता चली, तो पूरी बारात शर्मसार होकर वापस लौट आयी.