35 लाख रूपये बंटवारे को लेकर बड़े भाई ने कर दी मां की हत्या, दो भाइयों को अधमरा किया

नयी दिल्ली : 35 लाख रूपये का बंटवारे का विवाद इतना बढ़ा कि बड़े बेटे ने अपनी मां की सरिया से हमला कर हत्या कर दी. दो छोटे भइयों को इतना पीटा की उन्हें अधमरा कर दिया. घटना ग्रेटर नोएडा की है रसूलपुर गांव में जगदीश अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. सरकारी कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 12:32 PM

नयी दिल्ली : 35 लाख रूपये का बंटवारे का विवाद इतना बढ़ा कि बड़े बेटे ने अपनी मां की सरिया से हमला कर हत्या कर दी. दो छोटे भइयों को इतना पीटा की उन्हें अधमरा कर दिया. घटना ग्रेटर नोएडा की है रसूलपुर गांव में जगदीश अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. सरकारी कर्मचारी जगदीश अब रिटायर्ड हैं. उनके तीन बेटे अझीत, रतेंद्र और पुष्पेंद्र हैं. दो बेटों की शादी हो चुकी है.

जगदीश की एक बेटी थी जिसकी शादी हो चुकी थी. उसकी हत्या कर दी गयी. इस पूरे मामले पर जांच हुई समझौते के तहत परिवार वालों को 20 लाख रूपये दिये गये. जगदीश को रिटायरमेंट के बाद 15 लाख रूपये मिले. सबसे बड़ा बेटा अजीत ही पैसे की पूरी जिम्मेदारी संभालता था. छोटे भाइयों ने एक दिन पैसे का हिसाब मांगा और अजीत पर पैसे खर्च करने का आरोप लगाया विवाद बढ़ा.
दो महीने पहले तीनों भई अलग हो गये. सोमवार की सुबह चार बजे अजीत ने कमरे में सो रही मां को सरिया में हमला कर दिया. बगल में छोटे भाई पुष्पेंद्र पर भी हमला किया. अजीत ने छोटे भाई को आवाज देकर बुलाया जैसे ही वह कमरे में पहुंचा उस पर भी हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी अपने परिवार के साथ फरार हो गया. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया जहां मां की मौत हो गयी

Next Article

Exit mobile version