प्रधानमंत्री मोदी ने इराक में मारे गये लोगों के परिजनों को 10-10 लाख देने का एलान किया
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इराक में मारे गए सभी 39 भारतीयों के निकटतम परिजनों को 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की आज घोषणा की. आधिकारिक सूत्रों ने उक्त जानकारी दी. युद्ध से जर्जर इराक में मारे गए 39 भारतीयों में से 38 के अवशेष विशेष विमान से कल देश वापस लाये गये. […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इराक में मारे गए सभी 39 भारतीयों के निकटतम परिजनों को 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की आज घोषणा की. आधिकारिक सूत्रों ने उक्त जानकारी दी.
युद्ध से जर्जर इराक में मारे गए 39 भारतीयों में से 38 के अवशेष विशेष विमान से कल देश वापस लाये गये. उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है. आतंकवादी संगठन आइएसआइएस द्वारा बंधक बनाये गये 40 में से 39 भारतीय मजूदरों की उन्होंने हत्या कर दी थी जबकि एक मजदूर स्वयं को बांग्लादेशी मुसलमान बताकर वहां से भागने में सफल रहा था. इराक में मारे गये 39 भारतीयों में से 27 पंजाब, चार हिमाचल प्रदेश, छह बिहार और दो पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे.