कश्मीर में आतंकवाद को महिमामंडित कर भटके युवकों की भर्ती कर रहे हैं आतंकी
नयी दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी आतंकवाद का महिमामंडन कर युवकों की भर्ती कर रहे हैं और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी हमले में वृद्धि नहीं हुई है. लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सीमा पार आतंकी हिंसा […]
नयी दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी आतंकवाद का महिमामंडन कर युवकों की भर्ती कर रहे हैं और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी हमले में वृद्धि नहीं हुई है. लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सीमा पार आतंकी हिंसा से प्रभावित रहा है तथा घाटी के कई जिलों में हिंसा का संबंध घुसपैठ से है.
उन्होंने कहा, ‘आतंकवादी आतंकवाद का महिमामंडन करके गुमराह युवकों को अपने संगठनों में भर्ती कर रहे हैं.’ अहीर ने कहा, ‘सरकार ने युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए नीतियों को लगातार आगे बढ़ाया है.’
उन्होंने कहा कि यह बात सही नहीं है कि 29 सितंबर, 2016 को पीओके में की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी हमले बढ़ गये. मंत्री ने कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक के छह महीने पहले की अवधि में 188 आतंकी मारे गये. दूसरी तरफ, सर्जिकल स्ट्राइक के छह महीने बाद की अवधि में 155 आतंकी मारे गये.’