19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूआईडीएआई ने किया आश्वस्त, उसके पास नहीं है आधार धारकों की ज्यादा जानकारी

नयी दिल्ली : आधार संख्या जारी करनेवाली संस्था यूआईडीएआई ने डाटा सुरक्षा को लेकर आमलोगों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि उसके पास आधार धारकों से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का कहना है कि वह आधार धारकों के बैंक खातों, स्वास्थ्य, वित्तीय या संपत्ति से जुड़ी कोई जानकारी […]

नयी दिल्ली : आधार संख्या जारी करनेवाली संस्था यूआईडीएआई ने डाटा सुरक्षा को लेकर आमलोगों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि उसके पास आधार धारकों से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का कहना है कि वह आधार धारकों के बैंक खातों, स्वास्थ्य, वित्तीय या संपत्ति से जुड़ी कोई जानकारी नहीं रखता है और न ही रखेगा. उसके डेटाबेस में आधारवालों की ऐसी कोई जानकारी नहीं है.

​प्राधिकरण ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा है कि उसके पास आधार धारकों से जुड़ी थोड़ी सी जानकारी है जिसमें चुनींदा जनसांख्यिकी सूचनाएं भी हैं. संस्था की ओर से यह आश्वासन उन आशंकाओं व अटकलों के बीच आया है जिनके अनुसार अपने डेटा बेस की सूचनाओं के आधार पर वह आधारवालों की हर गतिविधि पर निगाह रखे हुए है. प्राधिकरण ने कहा है,‘निश्चिंत रहें, यूआईडीएआई के पास आपके बैंक खाते, शेयरों, म्युचुअल फंड, वित्तीय या संपत्ति, परिवार, जाति, धर्म व शिक्षा से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है. न ही हमारे डेटाबेस में यह जानकारी कभी होगी.’

प्राधिकरण ने लगभग सभी प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों में सार्वजनिक सूचना प्रकाशित की है. इसमें उसने विभिन्न मुद्दों व आम जिज्ञासा तथा सवालों पर अपनी ओर से स्थिति स्पष्ट की है. इसमें प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि ‘आधार पहचान प्रदाता है न कि लोगों से जुड़ा ब्योरा जुटाने का माध्यम.’ उल्लेखनीय है कि आधार कानून को चुनौती देनेवाली अनेक याचिकाओं की सुनवाई उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें