अमित शाह ने कहा-कांग्रेस कितना भी बाधा डाले, ओबीसी विधेयक पारित होकर रहेगा
कागीनेले (कर्नाटक) : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवारको अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को आश्वासन दिया कि नरेंद्र मोदी सरकार कांग्रेस के विरोध के बावजूद ओबीसी विधेयक संसद में पारित करायेगी. उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को यहां संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस चाहे जितना बाधा डालना चाहे, लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार […]
कागीनेले (कर्नाटक) : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवारको अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को आश्वासन दिया कि नरेंद्र मोदी सरकार कांग्रेस के विरोध के बावजूद ओबीसी विधेयक संसद में पारित करायेगी.
उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को यहां संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस चाहे जितना बाधा डालना चाहे, लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संसद के दोनों सदनों में ओबीसी विधेयक पारित करायेगी. यह हमारा निर्णय है और हम समुदाय को न्याय दिलायेंगे.’ शाह ने कहा कि कांग्रेस ने राज्यसभा में विधेयक पारित कराने में बाधा डाली थी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी समुदायों के कल्याण में विश्वास करती है और इसने ओबीसी के लिए काफी कुछ किया है. उन्होंने कहा, ‘हमने ओबीसी सहित सभी समुदायों के लिए कई योजनाएं शुरू कीं. मुद्रा बैंक, उज्ज्वला, सौभाग्य और प्रधानमंत्री योजना सहित कई योजनाएं लागू की गयीं. ये योजनाएं लाभार्थियों तक पहुंची हैं.’
उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत करीब एक करोड़ लोगों को मिले ऋण में से करीब 50 लाख ओबीसी युवकों को ऋण मिला. उन्होंने कहा कि कम से कम एक लाख ओबीसी महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया. लिंगायत समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा देने की में सिद्धारमैया सरकार की पहल का जिक्र करते हुए शाह ने आरोप लगाये कि कांग्रेस ब्रिटेन के बांटो और राज करो की नीति अपना रही है और समुदायों के बीच खाई पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ मोदी सरकार ओबीसी सहित सभी समुदायों के लिए काम कर रही है और इसका एजेंडा है ‘सबका साथ सबका विकास.’
शाह ने लोगों को आश्वासन दिया कि आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के हत्यारों को पाताल से भी ढूंढ निकाला जायेगा और जेल में बंद किया जायेगा. शाह कर्नाटक में अपने प्रचार के पांचवें दौर में यहां आये हुए थे. राज्य में12 मई को विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं.