22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन के लिए चंद्रबाबू ने केजरीवाल से की मुलाकात

नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र के खिलाफ अपनी पार्टी तेदेपा द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन हासिल करने के अपने प्रयासों के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बुधवार को मुलाकात की. पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी. दोनों नेताओं ने दक्षिणी राज्य को विशेष राज्य का […]

नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र के खिलाफ अपनी पार्टी तेदेपा द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन हासिल करने के अपने प्रयासों के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बुधवार को मुलाकात की. पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी.

दोनों नेताओं ने दक्षिणी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा (एससीएस) देने के वादे पर भी चर्चा की. तेलुगू देशम पार्टी के राज्यसभा सांसद सीएम रमेश ने संवाददाताओं को बताया, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि संसद के दोनों सदनों में उनकी पार्टी के सदस्य तेदेपा का समर्थन करेंगे.’ लोकसभा में ‘आप’ के चार और राज्यसभा में तीन सदस्य हैं. आंध्र प्रदेश को एससीएस का दर्जा देने में केंद्र की असमर्थता के बाद पिछले महीने तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने राजग से अपना समर्थन वापस ले लिया था. पार्टी ने इस मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया है.

मंगलवारको यहां पहुंचे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से भी मुलाकात की. नायडू कांग्रेस के वीरप्पा मोइली, राकंपा अध्यक्ष शरद पवार और शिअद की हरसिमरत कौर बादल से भी मुलाकात कर चुके हैं. नायडू ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, सुदीप बंधोपाध्याय (तृणमूल), डी राजा (भाकपा), वी मैत्रेयन (अन्नाद्रमुक), सुप्रिया पटेल (अपना दल) और रामगोपाल यादव (समाजवादी पार्टी) से भी मुलाकात की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें