Loading election data...

बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी की पत्नी जब बैठ गयी आमरण अनशन पर, जानें

कठुआ (जम्मू- कश्मीर) : जिले में आठ वर्षीय बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या के कथित मुख्य साजिशकर्ता राजस्व विभाग के एक पूर्व अधिकारी की पत्नी भी आज मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गयी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के चार रिश्तेदार 31 मार्च से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 7:40 PM

कठुआ (जम्मू- कश्मीर) : जिले में आठ वर्षीय बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या के कथित मुख्य साजिशकर्ता राजस्व विभाग के एक पूर्व अधिकारी की पत्नी भी आज मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गयी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के चार रिश्तेदार 31 मार्च से आमरण अनशन पर थे और तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद 60 वर्षीय अधिकारी सांजी राम की पत्नी भी आज आमरण अनशन पर बैठ गयी.

अधिकारी ने बताया कि राम की पत्नी दर्शना देवी (53) के साथ सुरिश्ता देवी (45), विद्या देवी (70) और विष्णु देवी (66) ने अपस्ताल ले जायी गयीं महिलाओं का स्थान लिया.

वे निष्पक्ष जांच के लिए मामले को सीबीआई को भेजने की मांग कर रहे हैं. रसाना वन से 17 जनवरी को लड़की का शव बरामद किया गया था. इससे एक सप्ताह पहले वह लापता हो गयी थी.

राम को लड़की की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर देखा जा रहा है. पूर्व अधिकारी पर आरोप है कि बखरवाल समुदाय के लोगों को आतंकित कर उन्हें इलाके से भागने पर मजबूर करने के लिए कथित तौर पर यह साजिश रची.

आरोपी ने 20 मार्च को अपराध शाखा के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. इससे एक दिन पहले राम के बेटे को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था. पिछले महीने की आठ तारीख को जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जांच के लगभग पूरी होने की बात करते हुए सीबीआई जांच की मांग खारिज कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version