नयी दिल्ली : लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग अगले सेना प्रमुख होंगे और जनरल बिक्रम सिंह की जगह लेंगे. सरकार ने भाजपा के विरोध को नजर अंदाज करते हुए आज उन्हें इस शीर्ष पद के लिए नियुक्त किया.सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रक्षा मंत्रालय की सिफारिश प्राप्त होने के एक दिन बाद आज उसे मंजूरी प्रदान कर दी. सूत्रों के अनुसार नियुक्ति के बारे में औपचारिक घोषणा अगले कुछ दिन में की जा सकती है. 59 वर्षीय लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग फिलहाल उप सेना प्रमुख हैं और लेफ्टिनेंट जनरलों में सबसे वरिष्ठ हैं. बल के प्रमुख के तौर पर उनका कार्यकाल 30 महीने का होगा. वह जनरल सिंह की जगह 26वें सेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालेंगे. जनरल सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत हो रहे हैं.
सुहाग को पिछले साल दिसंबर में वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बनाया गया था. इससे पहले उन्होंने 16 जून, 2012 को पूर्वी सैन्य कमांडर का कामकाज संभाला था. वह तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह द्वारा असम में एक खुफिया अभियान के सिलसिले में लगाए गये ‘अनुशासनात्मक और सतर्कता’ प्रतिबंध के चलते विवाद के केंद्र में थे. उस समय 2 कोर कमांडर की भूमिका निभा रहे सुहाग से मई 2012 में जनरल बिक्रम सिंह के कामकाज संभालने के तत्काल बाद प्रतिबंध हटा लिया गया था.