पीएम बनने की चाहत के चलते हाशिए पर नीतीशः भाजपा

नयी दिल्ली: बिहार में 29 से 30 सीट मिलने का दावा करते हुए भाजपा ने आज वहां के मुख्यमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने की नीतीश कुमार की छुपी चाहत के कारण उनकी पार्टी हाशिये पर चली गई. भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नीतीश कुमार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2014 6:08 PM

नयी दिल्ली: बिहार में 29 से 30 सीट मिलने का दावा करते हुए भाजपा ने आज वहां के मुख्यमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने की नीतीश कुमार की छुपी चाहत के कारण उनकी पार्टी हाशिये पर चली गई.

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री बनने की छुपी चाहत के कारण उनकी पार्टी (जदयू) बिहार में हाशिये पर चली गई. चुनाव में उसे एक या दो सीट भी मिल जाये, इसमें संदेह है.’’ लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले राजद की चुनौती को भी खारिज करते हुए भाजपा नेता ने दावा किया, ‘‘इस चुनाव में भाजपा को बिहार में 29.30 सीटों पर जीत हासिल होगी.’’ आयकर विभाग के भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं होने की जानकारी देने का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उसके पूर्व अध्यक्ष पर लगाये गए कांग्रेस के आरोप गलत साबित हो गए हैं और उसे अब सभी आरोप वापस लेने चाहिएं.

वाराणसी सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय के अपने पार्टी के चिन्ह को प्रदर्शित करने के मामले में मुरली मनोहर जोशी की ओर से भाजपा के रुख से अलग बयान देने पर सफाई देते हुए प्रसाद ने कहा, ‘‘जोशीजी कह चुके हैं कि चुनाव आयोग को ऐसे मामलों में एक तरह के मापदंड अपनाने चाहिएं.’’

गौरतलब है कि जोशी ने पहले कहा था कि ‘‘अजय राय का कांग्रेस चिन्ह धारण करना कोई बडी बात नहीं है. कांग्रेस का चुनाव चिन्ह कौन नहीं जानता है ? प्रत्येक व्यक्ति के पास हाथ है तो क्या आप हाथ काट लेंगे ? मैं महसूस करता हूं कि भाजपा जीत रही है और बडे अंतर से जीतते हुए इन छोटी बातों पर ध्यान देने की जरुरत नहीं है.’’

Next Article

Exit mobile version