16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के बाद जनता, चुनाव आयोग, सोशल मीडिया का आभार जताया मोदी ने

अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव के नौवें और आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के कुछ ही मिनट बाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज शाम ट्वीट संदेशों के माध्यम से मतदाताओं, चुनाव आयोग और सोशल मीडिया का आभार व्यक्त किया. मोदी ने शाम करीब 6:30 बजे ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘भारत ने […]

अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव के नौवें और आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के कुछ ही मिनट बाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज शाम ट्वीट संदेशों के माध्यम से मतदाताओं, चुनाव आयोग और सोशल मीडिया का आभार व्यक्त किया.

मोदी ने शाम करीब 6:30 बजे ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘भारत ने मतदान किया. 2014 के लोकसभा चुनावों के सफलतापूर्वक पूरा होने पर भारत की जनता को बधाई.’’ मतदान के अंतिम चरणों में चुनाव आयोग की निंदा करने वाले मोदी आज शाम आयोग की तारीफ करते हुए दिखाई दिये. उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूरे चुनाव के दौरान चुनाव आयोग और सभी निर्वाचन अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के सतत प्रयासों के लिए बधाई देता हूं.’’ उन्होंने मतदाताओं के बडी संख्या में उमडने के संदर्भ में कहा, ‘‘2014 के चुनावों की सबसे ज्यादा आनंदित करने वाली बात है बढा हुआ मतदान प्रतिशत. चिलचिलाती गर्मी और बारिश को धता बताते हुए लोगों ने बडी संख्या में मतदान किया.’’

मोदी ने अपने अगले ट्वीट में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘सामान्य तौर पर सत्तारुढ पार्टी चुनाव का एजेंडा तय करती है लेकिन इस बार के प्रचार अभियान में सत्तारुढ पार्टी ना तो सक्रिय रही और ना ही उत्साहित रही, वह प्रतिक्रिया देती रही.’’ उन्होंने अपने समर्थकों को संदेश दिया कि उनका एजेंडा हमेशा विकास और सुशासन था.

मोदी ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘‘राजग दृढता के साथ विकास और सुशासन के एजेंडे पर केंद्रित रहा और यह सुनिश्चित किया कि यह पूरे अभियान का मुख्य केंद्रबिंदु बन जाए.’’ मोदी ने कहा, ‘‘मैं जहां भी गया वहां स्थानीय लोगों के साथ संवाद स्थापित करना उत्साहजनक था. सोशल मीडिया ने भी मुङो उनकी भावनाओं को समझने में मदद पहुंचाई.’’ भाजपा नेता के अनुसार सोशल मीडिया ने झूठ को भी रोका.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सोशल मीडिया के कारण अनेक नेताओं के झूठ और झूठे वायदे उनकी रैलियों के मंच से आगे नहीं जा सके. सोशल मीडिया की शक्ति और बढी.’’ अंतत: मोदी ने अधिक मतदान प्रतिशत पर भी खुशी जताते हुए कहा, ‘‘आज एक बार फिर भारत जीत गया. मतदान की शक्ति जीत गयी और लोकतंत्र की भावना सर्वोच्च होकर उभरी है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें