अरुण जेटली बीमार, राज्यसभा की सदस्यता की नहीं ले पाये शपथ
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली गुर्दे से जुड़ी बीमारी के कारण अस्वस्थ हैं. उन्हें सर्जरी करानी पड़ सकती है. केंद्रीय मंत्री से जुड़े नजदीकी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. उनका कहना है कि वित्त मंत्री की इस समय स्वास्थ्य जांच चल रही है. डाॅक्टरों ने संकेत दिये हैं कि जेटली गुर्दे से […]
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली गुर्दे से जुड़ी बीमारी के कारण अस्वस्थ हैं. उन्हें सर्जरी करानी पड़ सकती है. केंद्रीय मंत्री से जुड़े नजदीकी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. उनका कहना है कि वित्त मंत्री की इस समय स्वास्थ्य जांच चल रही है. डाॅक्टरों ने संकेत दिये हैं कि जेटली गुर्दे से जुड़े विकार से पीड़ित हैं.
इसे भी पढ़ें : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जनता को दिया भरोसा, बोले-बैंकों में रखे मेहनत की कमार्इ पर नहीं आयेगी आंच
जेटली (65) को हालांकि अभी तक अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है, लेकिन उन्हें संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक बैठकों में जाने से मना किया गया है. जेटली सोमवार से कार्यालय भी नहीं जा रहे हैं. राज्यसभा के लिए दोबारा चुने जाने के बाद उन्होंने अभी तक संसद सदस्य की शपथ भी नहीं ली है. जेटली को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा का सदस्य चुना गया है.
इसे भी पढ़ें : Budget2018 : अरुण जेटली का है बेहद व्यस्त कार्यक्रम, जानें आज कब, क्या करेंगे जेटली
हाल ही में राज्यसभा की 58 सीट के लिए हुए चुनाव में जीतने वाले 53 सदस्यों ने पिछले दो दिन में सदस्यता की शपथ ले ली है. अभी तक शपथ नहीं लेने वाले पांच सदस्यों में जेटली भी शामिल हैं.ज्ञातहो कि केंद्र में वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के कुछ दिन बाद ही जेटली का बड़ा आॅपरेशन हुआ था. सूत्रों का मानना है कि मौजूदा अस्वस्थता उसी से जुड़ी हो सकती है.