महात्मा गांधी के बाद राजस्थान आैर यूपी में तोड़ी गयी अब बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति
जयपुर/लखनऊ : देश में एक बार फिर मूर्ति तोड़ने वाले सक्रिय हो गये हैं. मंगलवार की देर रात राजस्थान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति विखंडित किये जाने के बाद अब राजस्थान आैर उत्तर प्रदेश में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की मूर्ति को विखंडित करने की खबर आ रही है. मीडिया में […]
जयपुर/लखनऊ : देश में एक बार फिर मूर्ति तोड़ने वाले सक्रिय हो गये हैं. मंगलवार की देर रात राजस्थान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति विखंडित किये जाने के बाद अब राजस्थान आैर उत्तर प्रदेश में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की मूर्ति को विखंडित करने की खबर आ रही है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, बुधवार की देर रात राजस्थान के अरचोल में भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरचोल में बाबा साहेब की मूर्ति का सिर तोड़ दिया गया है. स्थानीय निवासियों ने गुरुवार सुबह जब मूर्ति के सिर को टूटा पाया, तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
A statue of BR Ambedkar was vandalised by unidentified persons in Firozabad. pic.twitter.com/BckDwvf98e
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 5, 2018
मीडिया की खबरों में यह कहा जा रहा है कि राजस्थान के अरचोल में बाबा साहेब की मूर्ति तोड़े जाने के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. हालातों पर काबू करने के लिए प्रशासन की ओर से इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है कि आखिरकार किसने बाबा साहेब की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जायेगी.
#BRAmbedkar's statue vandalised in #Achrol in #Rajasthan
Read @ANI Story | https://t.co/6GaGDwEpim pic.twitter.com/hWekB3Bbp8
— ANI Digital (@ani_digital) April 5, 2018
गुरुवार को ही राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश के के फिरोजाबाद जिले में भी आंबेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़ का मामला सामने आया हैं. यहां पर कुछ अराजक तत्वों ने मूर्ति के हाथों को नुकसान पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवार्इ शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंः राजस्थान के राजसमंद में तोड़ी गयी महात्मा गांधी की मूर्ति, पुलिस ने किया मामला दर्ज
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही राजस्थान के राजसमंद नाथद्वारा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था. उस वक्त अराजक तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा से सिर को गायब कर दिया था. इसके पहले, बीते मार्च महीने में दक्षिण त्रिपुरा में भाजपा कार्यकताओं द्वारा रूसी कम्युनिस्ट क्रांतिकारी व्लादिमीर लेनिन की दो प्रतिमाएं तोड़े जाने के बाद त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा भड़क उठी है.