एयर इंडिया ने भारत सरकार की गारंटी पर लिया 19 हजार करोड़ से अधिक का लिया ऋण
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने पिछले तीन वर्षों में भारत सरकार की गारंटी के जरिए विभिन्न बैंकों से 19,512.5 करोड़ रुपये का अल्पकालिक ऋण हासिल किया. लोकसभा में के. अशोक कुमार के प्रश्न के लिखित उत्तर में नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने यह जानकारी दी. मंत्री की ओर से […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने पिछले तीन वर्षों में भारत सरकार की गारंटी के जरिए विभिन्न बैंकों से 19,512.5 करोड़ रुपये का अल्पकालिक ऋण हासिल किया.
लोकसभा में के. अशोक कुमार के प्रश्न के लिखित उत्तर में नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने यह जानकारी दी. मंत्री की ओर से सदन के समक्ष पेश ब्यौरे के मुताबिक वित्त वर्ष 2017-18 में भारत सरकार की गारंटी से विभिन्न बैंकों द्वारा एयर इंडिया को 10,648.07 करोड़ रुपये का अल्कालिक ऋण दिया गया.
उन्होंने कहा कि एयर इंडिया को 2016-17 में 4,840.53 करोड़ रुपये और 2015-16 में 4,023.95 करोड़ रुपये का अल्कालिक ऋण मिला। मंत्री ने यह भी बताया कि पिछले सितंबर से दिसंबर महीने के बीच भारत सरकार ने विभिन्न आपूर्तिकतार्ओं के अतिदेय भुगतान के लिए एयर इंडिया को 6250 करोड़ रुपये की राशि अनुमोदित की.