काला हिरण शिकार मामले में सलमान को सजा होने पर विश्नोई समाज ने मनाया जश्न, फोड़े पटाखे

जोधपुर : हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान को आज 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में अदालत ने पांच साल की जेल की सजा सुनायी. उनको सजा सुनाये जाने के बाद राजस्थानके विश्नोई समाज ने जश्न मनाया. समाज के लोगों ने पटाखे भी फोड़े. बिश्नोई समाज काला हिरण की पूजा करता है. उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 5:46 PM

जोधपुर : हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान को आज 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में अदालत ने पांच साल की जेल की सजा सुनायी. उनको सजा सुनाये जाने के बाद राजस्थानके विश्नोई समाज ने जश्न मनाया. समाज के लोगों ने पटाखे भी फोड़े. बिश्नोई समाज काला हिरण की पूजा करता है. उनके लिए यह सम्मानीय जीव है, जैसे आम हिंदुओं में गाय. ऐसे में एक सेलिब्रिटी द्वारा काला हिरण की हत्या किये जाने से उनकी भावनाएं आहत हुईं.

बिश्नोई समाज के लोगों ने जोधपुर कोर्ट के बाहर जश्न मनाया. इस समाज के लोगों ने इस मामले को आगे बढ़ाया था. यह उनके लिए अपने समुदाय की आस्था की लड़ाई थी.

उल्लेखनीय है कि संस्कृत में काला हिरण को कृष्ण मृग कहते हैं और हिंदू धर्मों के अनुसार, काला हिरण भगवान कृष्ण का रथ खींचते थे. काला हिरण को इनके साथ ही वायु, सोम और चंद्र का भी वाहन माना जाता है. राजस्थान में करणी माता को काला हिरण का संरक्षक माना जाता है.

पढ़ें यह खबर :

भारतीय वन्य जीव संरक्षण का वह कानून क्या है, जिसमें सलमान खान फंस गये?

Next Article

Exit mobile version