CBSE UGC NET 2018 : खुशखबरी, अब 12 अप्रैल तक करें ऑनलाइन आवेदन
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. अगर अभी तक आप आवेदन नहीं कर पाये हैं तो यह खबर आपके लिए है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है. नयी अधिसूचना के अनुसार अब उम्मीदवार 12 अप्रैल 2018 तक आवेदन ऑन […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. अगर अभी तक आप आवेदन नहीं कर पाये हैं तो यह खबर आपके लिए है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है. नयी अधिसूचना के अनुसार अब उम्मीदवार 12 अप्रैल 2018 तक आवेदन ऑन लाइन कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदन फीस 13 अप्रैल 2018 तक जमा कर सकते हैं.
गौरतलब हो कि पहले जो अधिसूचना जारी की गयी थी उसके अनुसार आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अप्रैल 2018 तक ही थी. जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाये हैं उनके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने एक और अवसर प्रदान किया है. इसलिए अब मौका न चूकते हुए आयोग के वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाएं और ऑन लाइन ऑवेदन करें.
* JRF की आयु सीमा में वृद्धि
यूजीसी नेट के तहत जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) में सम्मिलित होने के लिये अधिकतम आयु सीमा दो साल बढ़ा दी गयी है, अर्थात वर्तमान उच्च आयु सीमा को 28 वर्ष से बढ़ाकर 30 वर्ष कर दिया गया है.
* यूजीसी नेट सिर्फ दो ही पेपर का होगा एक्जाम
सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फोलोशिप की पात्रता के लिये आयोजित होने वाले यूजीसी नेट की संशोधित स्कीम के अनुसार परीक्षा में दो पत्र होंगे. इसमें पहला पत्र 100 अंकों का होगा जिसमें 50 प्रश्न पूछे जायेंगे और सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे. दूसरा पत्र 200 अंकों का होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे और सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे.
प्रश्नपत्र प्रथम में 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न दो अंकों के होंगे. ये प्रश्न सामान्य प्रकृति के होंगे जिनका उद्देश्य उम्मीदवारों की शिक्षण और अनुसंधान अभिरूचि का निर्धारण करना है. यह मूल रूप से उम्मीदवारों की तार्किक क्षमता, सोच और सामान्य जागरूकता का परीक्षण करने के लिये तैयार किया गया है. दूसरे प्रश्नपत्र में उम्मीदवारों द्वारा चयन किये गए विषय पर आधारित 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और सभी प्रश्न दो अंकों के होंगे.