अमित शाह ने अपने धर्म, शिवसेना, सांप-नेवला और कांग्रेस मुक्त नारे पर खुल कर कही अपनी बात
मुंबई : भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने 39वें स्थापना दिवस पर 2019 के लोकसभा चुनाव के अभियान का आज मुंबई से आगाज किया. इसी शहर में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छह अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना कीगयी थी.आजपार्टी स्थापनादिवस के मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जहां दिन में लोगों […]
मुंबई : भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने 39वें स्थापना दिवस पर 2019 के लोकसभा चुनाव के अभियान का आज मुंबई से आगाज किया. इसी शहर में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छह अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना कीगयी थी.आजपार्टी स्थापनादिवस के मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जहां दिन में लोगों को संबोधित किया, वहीं शाम में एक प्रेस कान्फ्रेंस कर अपनी बात रखी और मीडिया के तीखे सवालों का सहजता से जवाब दिया.
अमित शाह ने कहा कि 14 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी व्यापक स्तर पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाएगी. उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल को बाबा साहेब का स्मारक समर्पित किया जाएगा. 14 अप्रैल से पांच मई तक भाजपा के कार्यकर्ता 20 हजार गांव में जाकर रात्रि विश्राम करेंगे और सौभाग्य योजना, जनधन योजना, बीमा योजना, इंद्रधनुष योजना के बारे में अपनी बात जन-जन तक पहुंचायेंगे.
अमित शाह ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी कीविजय यात्रा देश के 68 प्रतिशत भूभाग तकपहुंचगयी है और 70 प्रतिशतजनताकीहमारे कार्यकर्ता सेवा कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि हमारे करोड़ों कार्यकर्ता संगठन के कार्य में लगे हैं.अमितशाह ने कहा कि 2019 में फिरनरेंद्रमोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पारदर्शी, ईमानदार,प्रभावी, निर्णायक,देशभक्तऔर किसान मित्र सरकार है. शाह ने कहा कि नरेंद्रमोदी आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैंऔर हम उनके नेतृत्व में चुनाव के मैदान में जाने को तैयार हैं.
सांप-नेवला वाले बयान पर
अमित शाह ने विपक्षी दलों की तुलना सांप-नेवला से किये जाने पर पूछे गये सवाल के जवाब में सफाई दी. उन्होंने कहा कि अगर मेरी बात उन्हें बुरी लगी तो सीधे मैं नाम लेकर बोल देता हूं. उन्होंने कहा कि आज सपा, बसपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सभी एक साथ आ गये हैं. उनमें विचारधारा का कोई साम्य नहीं है.
पढ़ें यह विश्लेषण :
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर : आखिर अब कैसे राजनीतिक विमर्श के केंद्र में आये?
खुद के धर्म पर क्या बोले अमित शाह?
अमित शाह से धर्म संबंधी सवाल पूछे गये. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वे जैन नहीं हिंदू हैं. उन्होंने कहा कि वे सात पीढ़ी से हिंदू हैं. उन्होंने कहा कि कोई धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास नहीं करे.
कांग्रेस मुक्त भारत नारे पर क्या बोले शाह?
अमित शाह ने आज नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के कांग्रेस मुक्त नारे पर भी पूछे गये सवाल पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त कहने का हमारा मतलब कांग्रेस पार्टी से मुक्त भारत नहीं है, बल्कि इसका मतलब कांग्रेस कल्चर से मुक्त भारत है. ध्यान रहे कि पिछले दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि कांग्रेस मुक्त भारत एक राजनीतिक मुहावरा है यह संघ की भाषा नहीं है. अमित शाह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस का कोई नेता हमारे यहां शामिल होगा तो उसे वह कल्चर छोड़ना होगा और हमारा कल्चर अपनाना होगा.
पढ़ें यह खबर :
भाजपा कभी आरक्षण खत्म नहीं करेगी, मोदीजी की बाढ़ में सांप-नेवला सब साथ आ गये : अमित शाह
शिवसेना पर क्या बोले भाजपा अध्यक्ष?
अमित शाह से महाराष्ट्र के सबसे बड़े राजनीतिक सहयोगी शिवसेना पर भी सवाल पूछे गये. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि शिवसेना हमारे साथ रहे. ध्यान रहे कि पिछले दिनों शिवसेना ने अगला चुनाव अलग लड़ने का एलान किया था. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हम एनडीए की सरकार बनायेंगे.
उत्तरप्रदेश उपचुनाव पर
उत्तरप्रदेश में दो लोकसभा सीटों गोरखपुर व फूलपुर पर मिली हार से जुड़े सवालों का भी अमित शाह ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम उपचुनाव में दो सीटों पर हारे लेेकिन 11 राज्य जीते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि कांग्रेस पार्टी इस पर इतना खुश क्यों हो रही है, जबकि दोनों जगह उसकी जमानत जब्त हो गयी. उन्होंने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव में हम और अधिक प्रचंड बहुमत से विजयी होंगे और मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनायेंगे.
पढ़ें यह खबर :