कम लागत वाले सैनिटरी पैड बनाने के लिए ”पैडमैन” के विचारों का अनुसरण कर रही है कश्मीरी महिला
जम्मू : पैडमैन के नाम से मशहूर अरुणाचलम मुरुगनंथम के आविष्कार से प्रेरित होकर जम्मू-कश्मीर के घगवाल प्रखंड में एक महिला ने कम कीमत वाले सैनिटरी नैपकिन बनाने का काम शुरू किया है. सांबा जिले के घगवाल गांव की इस महिला ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने के मकसद से शुरू की गयी […]
जम्मू : पैडमैन के नाम से मशहूर अरुणाचलम मुरुगनंथम के आविष्कार से प्रेरित होकर जम्मू-कश्मीर के घगवाल प्रखंड में एक महिला ने कम कीमत वाले सैनिटरी नैपकिन बनाने का काम शुरू किया है. सांबा जिले के घगवाल गांव की इस महिला ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने के मकसद से शुरू की गयी ग्रामीण विकास मंत्रालय की ‘उम्मीद’ योजना के तहत मिली मदद से कम कीमत वाले सैनिटरी नैपकिन बनाने शुरू किये हैं.
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने गांव में कम कीमत के पैड बनाने वाली इकाई स्थापित की है और स्वयं-सहायता समूहों की महिलाएं पैड बनाने के साथ-साथ उत्पाद की बिक्री भी कर रही हैं. ग्रामीण विकास मंत्री अब्दुल हक खान और शिक्षा राज्य मंत्री प्रिया सेठी ने कल इस इकाई का उद्घाटन किया.
माहवारी के दौरान साफ-सफाई सुनिश्चित करने के मकसद से महिलाएं इन पैडों की कीमत व्यावसायिक तौर पर उपलब्ध पैडों के मुकाबले एक तिहाई तक कम रखने का प्रयास कर रही हैं. इस कार्य के माध्यम से वह अपनी आजीविका का साधन भी जुटा रही हैं.