एहतियात के तौर पर गृह मंत्रालय की वेबसाइट अस्थायी तौर पर बंद

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के हैक होने के बाद एहतियात के तौर पर गृह मंत्रालय की वेबसाइट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्रालय की वेबसाइट को होस्ट करने वाला नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर वेबसाइट की सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 6:58 PM

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के हैक होने के बाद एहतियात के तौर पर गृह मंत्रालय की वेबसाइट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्रालय की वेबसाइट को होस्ट करने वाला नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर वेबसाइट की सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाने में जुटा है.

इस वजह से वेबसाइट फिलहाल बंद हो गयी. गृह मंत्रालय की वेबसाइट को लॉगऑन करने पर संदेश आ रहा है, आपने जिस सेवा के लिए अनुरोध किया है, वह अस्थायी तौर पर उपलब्ध नहीं है.

असुविधा के लिए खेद है. यह जल्द ही उपलब्ध होगा. प्रवक्ता ने बताया कि एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है.

Next Article

Exit mobile version