सीबीआई कटारिया को छू कर तो देखे : राजे

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई की अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने केंद्रीय जांच ब्यूरो को चुनौती देते हुए कहा है कि जांच एजेंसी नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को छू कर तो देखे, उनके साथ पूरी पार्टी खड़ी है. राजे आज सुराज संकल्प यात्रा के अजमेर मकराना पहुंचने पर आम सभा को सम्बोधित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई की अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने केंद्रीय जांच ब्यूरो को चुनौती देते हुए कहा है कि जांच एजेंसी नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को छू कर तो देखे, उनके साथ पूरी पार्टी खड़ी है.

राजे आज सुराज संकल्प यात्रा के अजमेर मकराना पहुंचने पर आम सभा को सम्बोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकार ने जब देख लिया कि उसके हाथ से सत्ता खिसकती जा रही है, तो उसने सीबीआई का सहारा लिया. ‘मुझे तो साढे चार साल तक आयोग से डराते रहे. अब नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को सीबीआई के साथ षडयंत्र रचकर फंसा रहे हैं.

’राजे ने आरोप लगाया कि सरकार पाक साफ गुलाब चंद कटारिया को फंसाने के लिए साजिश रच रही है. गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष कटारिया सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में आरोपी हैं. उन्होंने कहा कि जनता, भाजपा की सरकार बनाकर सेवा का मौका देगी तो हम राजस्थान में 24 घण्टे घरेलू बिजली देंगे और सबके लिए पीने के लिए पर्याप्त पानी का इंतजाम करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदेशवासियों की मूलभूत सुविधाओं को बहाल करेगी और युवाओं को पढ़ाई के अच्छे अवसर देकर उन्हें रोजगार भी मुहैया करवायेगी.

उन्होंने कहा कि गुजरात को नरेन्द्र मोदी ने देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के मानचित्र में स्थान दिलवा दिया. मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह और छत्तीसगढ में रमन सिंह ने अपने कार्यकाल में दोनों प्रदेशों को विकास की दृष्टि से बहुत आगे पहुंचा दिया. लेकिन राजस्थान विकास की दृष्टि से कोसों दूर है.

Next Article

Exit mobile version