21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर जिग्नेश मेवानी के खिलाफ मामला दर्ज

बेंगलुरु : बेंगलुरु से करीब 200 किलोमीटर दूर चित्रदुर्ग में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर उकसाने वाली टिप्पणी करने को लेकर दलित नेता और गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है . चित्रदुर्ग विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनावी ड्यूटी के उड़न दस्ता अधिकारी टी […]

बेंगलुरु : बेंगलुरु से करीब 200 किलोमीटर दूर चित्रदुर्ग में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर उकसाने वाली टिप्पणी करने को लेकर दलित नेता और गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है . चित्रदुर्ग विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनावी ड्यूटी के उड़न दस्ता अधिकारी टी जयंत की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

अपनी शिकायत में जयंत ने आरोप लगाया कि मेवानी ने कल शाम चित्रदुर्ग में एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी के खिलाफ टिप्पणियां की. पुलिस ने कल बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 153, 188, 117 और 34 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. शिकायत मेंमेवानी को कथित तौर पर यह कहते हुए उद्धृत किया गया है , ‘‘ आज युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. जब मोदी15 अप्रैल को एक जनसभा को संबोधित करने बेंगलुरू पहुंचे तो आप भीड़ के साथ मिलकर हवा में कुर्सियां उछालें और उनकी जनसभा में बाधा डालें.

” 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मोदी द्वारा शहर में एक रैली को संबोधित करेंगे. मेवानी के खिलाफउस रैली में व्यवधान डालने के लिए लोगों कोकथित तौर पर भड़काने के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मेवानी ने कथित तौर पर कहा , ‘‘ आप उनसे पूछें कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के वादे का क्या हुआ. अगर वे कोई जवाब ना दे पाएं तो आप उन्हें हिमालय में जाकर सोने या राम मंदिर की घंटियां बजाने के लिए कहें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें